कोरोना वारियर्स के लिए यामहा मोटर की विशेष कर्ज योजना

कोरोना वारियर डॉक्टर और नर्सों के लिए विमान किराए में 25 फीसद की छूट की घोषणा करने वाली इंडिगो एयरलाइन के बाद अब यामहा मोटर इंडिया (वाईएमआई) कंपनी समूह ने मंगलवार को कोविड- 19 महामारी के योद्धाओं के...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्ली
Tue, 7 Jul 2020, 01:52:PM

कोरोना वारियर डॉक्टर और नर्सों के लिए विमान किराए में 25 फीसद की छूट की घोषणा करने वाली इंडिगो एयरलाइन के बाद अब यामहा मोटर इंडिया (वाईएमआई) कंपनी समूह ने मंगलवार को कोविड- 19 महामारी के योद्धाओं के लिए विशेष वित्तपोषण योजना की घोषणा की है। इसके तहत इन लोगों के लिए यामहा मोटरसाइकिल की खरीद पर कर्ज की पहले तीन माह की किस्तों को 50 प्रतिशत तक घटा दिया जायेगा। 

यह भी पढ़ें: 10 सेकेंड में एचडीएफसी बैंक 1,000 शहरों में दे रहा वाहन ऋण, मारुति दे रही पट्टे पर कार

वाईएमआई की विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह पहल कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे रहकर काम करने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए की गई है।  योजना का लाभ यामहा के नये दुपहिया वाहन की खरीद पर उपलबध होगा। देशभर में कंपनी के सभी अधिकृत डीलरों पर यह लाभ उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा है कि योजना के तहत यामहा मोटरसाइकिल की खरीद पर कर्ज की पहले तीन माह की किस्तों को 50 प्रतिशत कम कर दिया जायेगा। कंपनी ने इस विशेष वित्तीय योजना की घोषणा कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे लोगों को समर्थन देने के कंपनी के प्रयासों के तहत किया है। 

यह भी पढ़ें: 31 जुलाई से पहले 899 रुपये की किस्त पर लाएं मारुति की कार, एक्सिस बैंक के साथ कंपनी ने किया करार

बता दें इससे पहले इंडिगो एयरलाइन ने गुरुवार को बताया कि इसके लिए उसने 'टफ कुकी' नाम से अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत 31 दिसंबर तक की यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वाले डॉक्टर और नर्स किराया में 25 फीसदी तक की छूट पा सकेंगे। चेकइन के समय उन्हें अपना अस्पताल का पहचान पत्र दिखाना होगा। उनकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए चेकइन के समय उन्हें एक 'कुकी टिन' दिया जायेगा, बोर्डिंग गेट पर उनके नाम की उद्घोषणा करते हुये स्वागत किया जायेगा और विमान में दिये जाने वाले पीपीई किट पर 'टफ कुकी' का स्टीकर होगा। विमान के अंदर भी उनके नाम की उद्घोषणा कर उनका स्वागत किया जायेगा1 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconऑटो की अगली ख़बर पढ़ें
Indigo Airlines
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन