ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार आरा पटना-मुगलसराय रेलखंड पर कल बाधित रहेगा रेल परिचालन

पटना-मुगलसराय रेलखंड पर कल बाधित रहेगा रेल परिचालन

अगर आप रविवार को ट्रेन का सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जाइये।रविवार को दानापुर मंडल के पटना-मुगलसराय रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित...

 पटना-मुगलसराय रेलखंड पर कल बाधित रहेगा रेल परिचालन
हिन्दुस्तान टीम,आराSat, 21 Jul 2018 12:09 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर आप रविवार को ट्रेन का सफर करने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा ठहर जाइये।रविवार को दानापुर मंडल के पटना-मुगलसराय रेलखंड पर रेल परिचालन बाधित रहेगा। वजह यह है कि उस दिन आरा व कुल्हड़िया स्टेशन के बीच मेगा ब्लॉक लगाया जायेगा। इस दौरान आरा में ओवरब्रिज पर गार्टर चढ़ाया जायेगा। साथ ही कुल्हड़िया स्टेशन पर भी निमार्ण किया जायेगा।साथ ही रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त किया जायेगा। इस वजह से इस रूट से होकर कुछ ट्रेनों का मार्ग तो कुछ का समय बदल दिया गया है। कुछ ट्रेनों को कंट्रोल कर भी चलाया जायेगा। इसकी जानकारी दानापुर रेल मंडल की पीआरओ संजय प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि 22 जुलाई को कुल्हड़िया व जमीरा हाल्ट के बीच स्थित लेवल क्रासिंग संख्या-47 के ऊपर निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) के ऊपर गर्डर लॉन्चिंग किया जायेगा। इसके लिए दिन के सवा एक बजे से शाम 6:15 बजे तक तक रेल परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान कुछ ट्रेन को रद्द किया गया है। वहीं कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जाएगा।

रद्द ट्रेन-

पटना- सासाराम सवारी गाड़ी पटना और आरा के बीच रद्द रहेगी।

आंशिक रूप से समाप्त की जाने वाली ट्रेन

गाड़ी संख्या 13250 भभुआ-पटना इंटरसिटी का आंशिक समापन आरा में किया जाएगा। यह ट्रेन आरा और पटना के बीच रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेने..

पटना-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल सुविधा एक्सप्रेस का परिचालन पटना- मुगलसराय के बजाय पटना-गया-मुगलसराय होकर किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 14055 डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल का परिचालन पटना-मुगलसराय के बजाय पटना-गया- मुगलसराय होकर किया जाएगा।

परिवर्तित समय से चलाई जाने वाली ट्रेने..

गाड़ी संख्या 12335 भागलपुर- लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस भागलपुर से 9:00 बजे के बदले 1:00 बजे खुलेगी।

गाड़ी संख्या 13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस दानापुर से 3:45 बजे के बदले 6:30 बजे खुलेगी।

गाड़ी संख्या 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस दानापुर से 4:40 बजे के बदले 7:10 बजे खुलेगी।

गाड़ी संख्या 63263 पटना-बक्सर में मेमू पटना से 2:50 बजे के बदले 8:15 बजे खुलेगी

5. गाड़ी संख्या 63264 मुगलसराय- पटना मेमू मुगलसराय से 7:30 बजे के बदले 10:30 बजे खुलेगी।

6. गाड़ी संख्या 63220 रघुनाथपुर- पटना मेमू रघुनाथपुर से 4:15 बजे के बदले 5:15 बजे खुलेगी।

नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या 12317 कोलकाता- अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस झाझा और बिहटा के बीच 110 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

गाड़ी संख्या 12367 भागलपुर- आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस कियूल और पटना के बीच 75 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी

गाड़ी संख्या 14056 दिल्ली- डिब्रुगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल उत्तर मध्य रेल क्षेत्राधिकार में एवं मुगलसराय और आरा के बीच 255 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी

गाड़ी संख्या 19321 इंदौर- राजेंद्र नगर एक्सप्रेस उत्तर रेल क्षेत्राधिकार में एवं मुगलसराय और आरा के बीच 240 मिनट नियंत्रित करके चली जाएगी।

कोटा-पटना एक्सप्रेस उतर रेल क्षेत्राधिकार एवं मुगलसराय और आरा के बीच 180 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस उत्तर रेल क्षेत्राधिकार में एवं मुगलसराय और आरा के बीच 150 नियंत्रित करके चली जाएगी।

गाड़ी संख्या 12791 सिकंदराबाद- दानापुर एक्सप्रेस उत्तर रेल क्षेत्राधिकार एवं मुगलसराय और आरा के बीच 90 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी।

सियालदह- वाराणसी एक्सप्रेस जमालपुर और बिहटा के बीच 180 मिनट नियंत्रित करके चलायी जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें