ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाट्रेनें बंद होने से स्नातक व लॉ के परीक्षार्थी परेशान

ट्रेनें बंद होने से स्नातक व लॉ के परीक्षार्थी परेशान

अभाविप कार्यकर्ताओं ने इंटरसिटी एक्सप्रेस व रात्रि सवारी गाड़ी के परिचालन को लेकर रविवार को स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री आशीष ठाकुर ने कहा कि...

ट्रेनें बंद होने से स्नातक व लॉ के परीक्षार्थी परेशान
हिन्दुस्तान टीम,बगहाMon, 30 Nov 2020 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अभाविप कार्यकर्ताओं ने इंटरसिटी एक्सप्रेस व रात्रि सवारी गाड़ी के परिचालन को लेकर रविवार को स्टेशन अधीक्षक लालबाबू राउत को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे नगर मंत्री आशीष ठाकुर ने कहा कि मुजफ्फरपुर यूनिर्विसटी द्वारा स्नातक व लॉ की परीक्षा 2 दिसंबर से शुरू हो रही है। टीपी वर्मा कॉलेज का परीक्षा केंद्र बेतिया में दिया गया है और एलएलबी की परीक्षा मुजफ्फरपुर होना सुनिश्चित है। ऐसे में मुजफ्फरपुर जाने वाली रात्रि सवारी गाड़ी व इंटरसिटी एक्सप्रेस का बंद होने से परीक्षार्थियों की परेशानी बढ़ गई है। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत मौर्य ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री होने के बाद भी यहां के छात्रों को परीक्षा देने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि छात्रों की सुविधा के लिए शीघ्र ही इंटरसिटी एक्सप्रेस व रात्रि सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर आशीष कुमार, उदित्य मिश्रा, गौरव शर्मा थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें