ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बगहाभोजन को लेकर जवानों में नाराजगी

भोजन को लेकर जवानों में नाराजगी

आईआरसीटीसी की ओर से मंगलवार को जंक्शन पर पहुंची चुनाव स्पेशल ट्रेन में सवार आर्मी जवानों को भोजन उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध कराये गये भोजन में मानक का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया था। जवानों को भोजन...

भोजन को लेकर जवानों में नाराजगी
हिन्दुस्तान टीम,बगहाTue, 13 Oct 2020 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

आईआरसीटीसी की ओर से मंगलवार को जंक्शन पर पहुंची चुनाव स्पेशल ट्रेन में सवार आर्मी जवानों को भोजन उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध कराये गये भोजन में मानक का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखा गया था। जवानों को भोजन के पैकेट में दो सौ ग्राम चावल, दाल, सब्जी, दो रोटी, हैंड सेनेटाइजर, माउथ फ्रेस्नर, जूस व पानी आदि उपलब्ध कराना था। किन्तु पैकेट में खाद्य सामग्राी उपलब्ध कराने की महज खानापूरी की गई थी। पानी में रेल नीर की जगह लोकल पानी एक्वा कम्पनी का पानी दिया गया था। जूस की जगह लोकल कम्पनी का मैंगो ड्रिंक दिया गया था। हांलाकि आर्मी जवानों ने इसकी शिकायत नहीं की किन्तु अंदर ही अंदर वे नाराज दिखाई पड़ रहे थे। भोजन का पैकेट लेते समय उनके चेहरों से नाराजगी स्पष्ट दिखाई पड़ रही थी। आईआरसीटीसी के चीफ सुपरवाइजर प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार की रात्रि से जवानों के लिए भोजन का निर्माण कराया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें