ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायलखमिनिया स्टेशन पर यात्रियों ने की तोड़फोड़

लखमिनिया स्टेशन पर यात्रियों ने की तोड़फोड़

लखमिनिया स्टेशन पर दो घंटे से अधिक तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को रोके जाने से नाराज रेल यात्रियों ने बुधवार की देर संध्या जमकर हंगामा किया। साथ ही टिकट काउंटर एवं स्टेशन अधीक्षक कक्ष के खिड़की पर...

लखमिनिया स्टेशन पर यात्रियों ने की तोड़फोड़
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 05 Feb 2020 07:48 PM
ऐप पर पढ़ें

लखमिनिया स्टेशन पर दो घंटे से अधिक तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को रोके जाने से नाराज रेल यात्रियों ने बुधवार की देर संध्या जमकर हंगामा किया। साथ ही टिकट काउंटर एवं स्टेशन अधीक्षक कक्ष के खिड़की पर रोड़ेबाजी कर शीशे भी तोड़ डाले। स्थानीय पुलिस की पहल पर मामला शांत हुआ। सहायक स्टेशन संगम कुमार ने बताया कि लाखो स्टेशन पर तिलरथ जमालपुर पैसेंजर ट्रेन के चालक द्वारा आउटशूट किया गया। यानि सिग्नल की अनदेखी कर उक्त ट्रेन लखमिनिया स्टेशन पर पहुंच गयी। फलस्वरूप बरौनी कन्ट्रोल से ही ट्रेन को लखमिनिया स्टेशन पर ही रोके जाने का निर्देश दिया गया। इस कारण ट्रेन को दो घंटे से रोके जाने पर यात्री आक्रोशित हो गये। साथ ही स्टेशन पर हंगामा करने के साथ-साथ तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। इस बीच यात्रियों ने ट्रेन के चालक के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए वह फरार हो गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि बरौनी से दूसरे चालक को बुलाया जा रहा है। चालक के आते ही ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा। समाचार प्रेषण तक उक्त ट्रेन लखमिनिया स्टेशन पर ही खड़ी थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें