ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबरौनी में चार घंटे रुकी रही सहरसा इंटरसिटी, जमकर हंगामा

बरौनी में चार घंटे रुकी रही सहरसा इंटरसिटी, जमकर हंगामा

बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-5 पर खड़ी सहरसा से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार की शाम अपनी जोड़ीदार जयनगर-पटना इंटरसिटी के इंतजार में लगभग चार घंटे रुकी...

बरौनी में चार घंटे रुकी रही सहरसा इंटरसिटी, जमकर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 30 Jan 2020 07:47 PM
ऐप पर पढ़ें

बरौनी जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर-5 पर खड़ी सहरसा से पटना जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस बुधवार की शाम अपनी जोड़ीदार जयनगर-पटना इंटरसिटी के इंतजार में लगभग चार घंटे रुकी रही। उक्त ट्रेन अपने नियत समय से पहुंच गई थी। और बरौनी जंक्शन से पटना के लिए खुलने का नियत समय 4 बजकर 50 मिनट है। इस ट्रेन के घंटों रुके रहने से उक्त ट्रेन से पटना तक यात्रा करने वाले यात्री आक्रोशित हो उठे। रेलवे की अदूरर्शिता पर नाराजगी जताते हुए यात्रियों ने स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय के सामने जमकर हंगामा भी किया। हंगामा कर रहे यात्रियों का कहना था कि सहरसा से पटना जाने वाली ट्रेन मेल के चक्कर में अक्सर बरौनी में देर तक रोके रखी जाती है। इससे पटना पहुंचने में विलंब का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है। लोगों ने कहा कि सहरसा-पटना और जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को स्वतंत्र रूप से अलग-अलग चलाया जाना चाहिए। सहरसा से पटना तक सफर कर रहे सुनील कुमार, राजीव रंजन, रमेश कुमार समेत अन्य यात्रियों ने बताया कि रेलवे भाड़े में कोई समझौता नहीं करती है लेकिन समुचित सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है। सहरसा से पटना तक अपनी चार वर्षीया पुत्री के साथ सफर कर रही बेबी देवी, सुनीता अग्रवाल, छाया गुप्ता आदि ने बताया कि ट्रेन के विलंब होने से उनकी परेशानी बढ़ गई है। देर रात पटना पहुंचने पर उन्हें अपने गंतव्य तक जाने में कितनी कठिनाई होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। यात्रियों ने बताया कि जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस लगभग साढ़े आठ बजे बरौनी जंक्शन पहुंची और तब दोनों ट्रेनों को जोड़ने के बाद ट्रेन नौ बजे रात में पटना के लिए रवाना हुई। ट्रेन खुलने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। इस संबंध में एरिया मैनेजर ए.के. वर्मा ने बताया कि जयनगर-पटना एक्सप्रेस के विलंब से आने के कारण ट्रेन लेट हुई है।बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में जुटेगा अतिरिक्त स्लीपर कोचबरौनी। निज संवाददातारेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को लेकर बरौनी से खुलकर लखनऊ तक जाने वाली बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। पहले इस ट्रेन में पांच स्लीपर कोच थे। अब अतिरिक्त कोच जुटने के बाद छह स्लीपर कोच हो जाएंगे। साथ ही, पहले कोचों की कुल संख्या 23 थी और अब यह 24 कोचों से लैस होकर चलेगी। जानकारी के मुताविक यात्रियों को बरौनी से यह सुविधा दो फरवरी से और लखनऊ से पांच फरवरी से मुहैया होगी।अब बरौनी टर्मिनल नाम से जाना जाएगा बरौनी फ्लैग बरौनी। निज संवाददाताबरौनी फ्लैग स्टेशन अब बरौनी टर्मिनल के नाम से जाना जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा बरौनी फ्लैग स्टेशन का नाम बदलकर बरौनी टर्मिनल करने का फैसला लिया गया है। इसको लेकर रेल मंत्रालय ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। भाजपा नेता केशव शांडिल्य ने इस बाबत केंद्र सरकार को साधुवाद दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें