ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायशराबबंदी पूरी तरह विफल : पप्पू यादव

शराबबंदी पूरी तरह विफल : पप्पू यादव

संवाददाता जसज ज जसज ज जज जजयज जजयजज जजसजज जजसज जसज ज जसज जजसज ज ज ज

शराबबंदी पूरी तरह विफल : पप्पू यादव
हिन्दुस्तान टीम,आराSat, 29 Jan 2022 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

संवाददाता

आरा। बक्सर में कथित जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से मिलकर लौटने के क्रम में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चंदवा मोड़ पर प्रेस वार्ता की। पप्पू यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में गरीब लोग कुत्ता-बिल्ली की तरह मारे जा रहे हैं। ज़हरीली शराब ने बक्सर जिले के सात लोगों की जान ले ली, फिर भी नीतीश कुमार शराबबंदी को जिद बनाए हुए हैं। शराबबंदी नये तरीके से लागू करने की जरूरत है। कहा कि युवाओं पर हो रहे दमन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सरकार युवा विरोधी है। एमएलसी चुनाव को लेकर कहा कि यह धनपशुओं का चुनाव है। इसमें सिर्फ माफिया किस्म के लोग ही चुनाव लड़ते हैं। मौके पर जिलाध्यक्ष आशुतोष सिंह, प्रदेश प्रवक्ता डॉ बबन यादव, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह सहित कई जाप नेता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें