बाबरी विध्वंस केस में फैसला आने पर विहिप के जिला मंत्री बोले- मामले का पटाक्षेप होना सुखद पहलू

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया के जिला मंत्री रमण गुप्ता ने लखनऊ के सीबीआई विशेष अदालत के दिए गए ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा पिछले 28 वर्षों से लखनऊ के सीबीआई विशेष अदालत में चल रहे बाबरी...

offline
बाबरी विध्वंस केस में फैसला आने पर विहिप के जिला मंत्री बोले- मामले का पटाक्षेप होना सुखद पहलू
Abhishek Kumar बेतिया। हिन्दुस्तान टीम
Wed, 30 Sep 2020 3:37 PM

विश्व हिन्दू परिषद बेतिया के जिला मंत्री रमण गुप्ता ने लखनऊ के सीबीआई विशेष अदालत के दिए गए ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा पिछले 28 वर्षों से लखनऊ के सीबीआई विशेष अदालत में चल रहे बाबरी विध्वंस मामले का पटाक्षेप होना निश्चित ही सुखद पहलू है ।
आज(बुधवार) को विशेष अदालत ने भी माना की ये मामला पूर्वनियोजित नहीं था, सभी 32 आरोपियों को ससम्मान बरी किया जाता है। इस घटना के लिए कोई आपराधिक साजिश नहीं की गई थी। साथ ही ना कोई षड्यंत्र नही था और ना ही इसके खिलाफ कोई साक्ष्य है।
आज निश्चित ही रामभक्तों के लिए खुशी का दिन है और रामभक्तों पर अनरगल आरोप लगाने वालों के लिए आत्मचिंतन का विषय। निश्चित ही ये फैसला स्वागत योग्य है और इस फैसले का हम मुक्तकंठ से स्वागत करते हैं। हम समस्त देशवासियों से आपसी प्रेम भाईचारा व सद्भावना की कामना करते हैं, ताकि आने वाले दिनों में हमारा देश विश्वगुरू के पद पर प्रतिष्ठित हो।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
District Minister Vhp Welcome Adjudicated
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें