ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरविक्रमशिला ट्रेन में 'मेरी सहेली' कार्यक्रम शुरू

विक्रमशिला ट्रेन में 'मेरी सहेली' कार्यक्रम शुरू

रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद भागलपुर में खड़ी विक्रमशिला ट्रेन में बुधवार से 'मेरी सहेली' कार्यक्रम शुरू किया गया। यह कार्यक्रम महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया है। इसमें एसआई कोमल...

विक्रमशिला ट्रेन में 'मेरी सहेली' कार्यक्रम शुरू
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 21 Oct 2020 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे बोर्ड के निर्देश के बाद भागलपुर में खड़ी विक्रमशिला ट्रेन में बुधवार से 'मेरी सहेली' कार्यक्रम शुरू किया गया। यह कार्यक्रम महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए शुरू किया गया है। इसमें एसआई कोमल स्मृति और तीन कॉन्स्टेबल हर कोच में जाकर महिलाओं से उनका नाम और किसी तरह की परेशानी के बारे में पूछा। यह रिकॉर्ड आगे के हर स्टेशनों पर भेजा गया, ताकि वहां भी आरपीएफ की महिला सिपाही आकर इनसे पूछताछ करती रहीं। इसका कार्यक्रम का उद्देश्य महिला यात्रियों को एहसास कराना है कि वह ट्रेन में सुरक्षित हैं। आरपीएफ इंस्पेक्टर एके सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम फिलहाल विक्रमशिला ट्रेन में शुरू किया गया है। इसे नियमित रूप से चलाया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें