BPSC result 2019: सहरसा के भाष्कर ज्योति को 38 वां रैंक, सहायक निबंधक का पद मिला

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन(BPSC) की 63वीं प्रतियोगिता परीक्षा 2019 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। इसमें सहरसा शहर के बटराहा निवासी भाष्कर ज्योति ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2019 में...

offline
BPSC result 2019: सहरसा के भाष्कर ज्योति को 38 वां रैंक, सहायक निबंधक का पद मिला
Sunil सहरसा, एक संवाददाता
Mon, 14 Oct 2019 1:52 PM

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन(BPSC) की 63वीं प्रतियोगिता परीक्षा 2019 का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया है। इसमें सहरसा शहर के बटराहा निवासी भाष्कर ज्योति ने संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2019 में मैथिली भाषा से 38वी रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है।

वरीयता के आधार पर उन्हें सहायक निबंधक का पद मिला है। जेएनयू से पीएचडी की डिग्री हासिल कर भाष्कर जेएनयू में कास्ट अमांग द इंडियन डायस्पोरा इन द यूनाइटेड किंगडम विषय पर शोध कर रहे हैं। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय अध्ययन तथा राजनीति विज्ञान में नेट की डिग्री हासिल की है। उन्हें भारत सरकार की प्रतिष्ठित इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च का डॉक्टरल फेलोशिप प्राप्त है। वर्ष 2018 में उनकी बहन कुमारी पल्लवी ने भी मैथिली भाषा से ही सफलता हासिल कर उत्पाद अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। भाष्कर की सफलता पर लोगों ने हर्ष जताया है।
 

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Saharsa Bihar Public Service Commission BPSC 63rd Competitive Examination Result 2019
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें