ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरपीएम से रेशम उद्योग को इंटरनेशनल हब बनाने की मांग

पीएम से रेशम उद्योग को इंटरनेशनल हब बनाने की मांग

भागलपुर में वर्षों से लंबित योजनाओं को लेकर सांसद अजय मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि संसदीय क्षेत्र में वर्षों से लंबित योजनाओं...

पीएम से रेशम उद्योग को इंटरनेशनल हब बनाने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 18 Oct 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर में वर्षों से लंबित योजनाओं को लेकर सांसद अजय मंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि संसदीय क्षेत्र में वर्षों से लंबित योजनाओं में तेजी आए। सांसद के पत्र के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय से भी सांसद को शुभकामना सहित पत्र का जवाब भेजा गया है। सांसद ने 23 सितंबर को प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में भागलपुर में रेशम उद्योग को इंटरनेशनल हब बनाने की मांग की है। इसके साथ ही जिन लंबित योजनाओं की चर्चा की है। उसमें लैलख-भोलानाथ ओवरब्रिज का निर्माण, डीआरएम ऑफिस की स्थापना, नवगछिया एवं भागलपुर में केंद्रीय विद्यालय, भागलपुर हवाई अड्डा से विमानों का परिचालन, भागलपुर में एम्स की स्थापना, राजधानी एक्सप्रेस का भागलपुर होते हुए नया रूट एवं भागलपुर में ठहराव, साहेबगंज-किऊल रेलखंड पर एक इंटरसिटी एक्सप्रेस का प्रतिदिन परिचालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा इससे न सिर्फ भागलपुर का विकास होगा बल्कि सही मायनों में सबका साथ-सबका विकास सुनिश्चित होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें