ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगुड न्यूज, तय समय से पहले मधेपुरा रेल इंजन कारखाना में इलेक्ट्रिक इंजन तैयार

गुड न्यूज, तय समय से पहले मधेपुरा रेल इंजन कारखाना में इलेक्ट्रिक इंजन तैयार

मधेपुरा रेल इंजन कारखाना में पहला इलेक्ट्रिक इंजन तय समय फरवरी के अंतिम सप्ताह से पहले बनकर तैयार हो गया है। काफी नवीनतम टेक्नोलॉजी से तैयार इलेक्ट्रिक इंजन की टेस्टिंग के लिए भारतीय रेल के आरडीएसओ...

गुड न्यूज, तय समय से पहले मधेपुरा रेल इंजन कारखाना में इलेक्ट्रिक इंजन तैयार
सहरसा | निज प्रतिनिधिSun, 18 Feb 2018 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

मधेपुरा रेल इंजन कारखाना में पहला इलेक्ट्रिक इंजन तय समय फरवरी के अंतिम सप्ताह से पहले बनकर तैयार हो गया है। काफी नवीनतम टेक्नोलॉजी से तैयार इलेक्ट्रिक इंजन की टेस्टिंग के लिए भारतीय रेल के आरडीएसओ लखनऊ की टीम मधेपुरा पहुंची है। एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर मि. केशरी के नेतृत्व में पहुंची चार सदस्यीय टीम द्वारा कारखाने के अंदर बने ट्रैक पर इंजन को चलाकर टेस्ट किया जा रहा है।

टेस्टिंग में यह देखा जा रहा है कि इंजन एसम्बलिंग में कोई चूक तो नहीं रह गई। इसके अलावा इंजन तैयार करने वाली फ्रांस की एल्सटॉम कंपनी के दक्ष इंजीनियरों द्वारा अलग से टेस्टिंग किया जा रहा है। 

मिली जानकारी मुताबिक आरडीएसओ लखनऊ द्वारा किए जा रहे अंदरूनी टेस्टिंग को शुक्रवार को निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के अपर महाप्रबंधक अनूप कुमार ने भी देखा था। अपर महाप्रबंधक के साथ समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आर. के. जैन, सीई विद्युत राकेश कुमार तिवारी, मधेपुरा रेल इंजन कारखाना के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी(सीएओ) राजीव कुमार गुप्ता, डिप्टी चीफ इंजीनियर कृष्ण कुमार भार्गव, सीनियर डीईएन कॉआर्डिनेशन बी के सिंह, डिप्टी चीफ इंजीनियर संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी थे।

कारखाना के डिप्टी चीफ इंजीनियर कृष्ण कुमार भार्गव ने कहा कि देश का सबसे अधिक 12 हजार हॉर्स क्षमता वाला पहला इलेक्ट्रिक इंजन बनकर तैयार हो गया है। जो काफी नवीनतम तकनीक से बना इलेक्ट्रिक इंजन है। इससे रेलवे को गति मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें