ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगुड न्यूज! मुंगेर गंगा रेलब्रिज से गुजरेंगी तीन जोड़ी श्रावणी स्पेशल ट्रेनें 

गुड न्यूज! मुंगेर गंगा रेलब्रिज से गुजरेंगी तीन जोड़ी श्रावणी स्पेशल ट्रेनें 

17 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में मुंगेर के कांवरियों और यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। गंगा रेल ब्रिज बनने के बाद पहली बार रेल प्रशासन ने मुंगेर गंगा रेलब्रिज से तीन जोड़ी...

गुड न्यूज! मुंगेर गंगा रेलब्रिज से गुजरेंगी तीन जोड़ी श्रावणी स्पेशल ट्रेनें 
जमालपुर। निज प्रतिनिधि Mon, 15 Jul 2019 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

17 जुलाई से शुरू हो रहे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में मुंगेर के कांवरियों और यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। गंगा रेल ब्रिज बनने के बाद पहली बार रेल प्रशासन ने मुंगेर गंगा रेलब्रिज से तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन करेगा। इस फैसले के बाद मुंगेर और आसपास के शिव भक्तों में खुशी छा गयी है।

रेल प्रशासन ने वर्ष 2019 में कांवरियों की संख्या में वृद्धि का संकेत दिया है, तथा इनकी सुविधाओं पर विशेष तैयार चल रही है। पूर्व रेलवे मालदा मंडल प्रशासन ने श्रावणी मेला में आने जाने वाले लाखों कांवरियों के लिए कुल 13 मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की मंजूरी दे दी है। ट्रेनों का परिचालन 16 जुलाई से किया जाएगा।

मुंगेर स्टेशन के अलावा जमालपुर किऊल से तीन जोड़ी ट्रेन चलाएगा। एक जोड़ी ट्रेनें किऊल जसीडीह होकर चलेगी। इस दौरान 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का भी सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। जबकि एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का सुल्तानगंज तक विस्तारीकरण किया गया है। 

मुंगेर गांगा रेल ब्रिज से गुजरने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का टाइम टेबल 
ट्रेन नंबर 05583/05584 सहरसा जमालपुर सहरसा श्रावणी मेला स्पेशल प्रतिदिन 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी। सहरसा से सुबह 7 बजे खुलेगी, मुंगेर 9.30 बजे, सुल्तानगंज 10.19 बजे और भागलपुर 11.30 बजे आएगी। जबकि भागलपुर से 12.25 में लौटेगी। तथा मुंगेर दोपहर 1.55 बजे पहुंच जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 05272/05271 मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसाधारण श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी। मुंगेर स्टेशन पर शाम 4.45 बजे, सुल्तानगंज 6.45 बजे, भागलपुर रात 8.45 बजे आएगी, जबकि भागलपुर से रात 10.15 बजे लौटेगी, तथा मुंगेर रात 10.47 बजे आएगी। तीसरी जोड़ी ट्रेन नंबर 05010/05009 गोरखपुर देवघर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी। प्रशासन ने इस ट्रेन को गोरखपुर से रात 8 बजे रवाना करेगा। तथा मुंगेर सुबह 5.50 बजे, सुल्तानंगज 7 बजे, भागलपुर 9.30 बजे और देवघर दोपहर 2 बजे आएगी। जबकि देवघर से शाम 4.40 बजे लौटेगी तथा भागलपुर रात 8.20 बजे, सुल्तानगंज 8.55 बजे, मुंगेर 10.35 बजे और गोरखपुर रात 11.20 बजे पहुंचेगी। 

जमालपुर किऊल से गुजरेंगी ये ट्रेनें 
जमालपुर किऊल रेलखंड से ट्रेन नंबर 08611/08612 रांची भागलपुर रांची श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें 16 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगी। इस ट्रेन को अप में सोमवार, बुधवार, मंगलवार और गुरुवार को चलाया जाएगा। जबकि डाउन में बुधवार, शुक्रवार, मंगलवार और गुरुवार को चलाने का निणर्य लिया गया है। रांची से रात 10 बजे खलेगी। आसनसोल सुबह 4.40 बजे, किऊल 10.25 बजे, जमालपुर 11.45 बजे, सुल्तानगंज 12.20 बजे और भागलपुर दोपहर 1.40 बजे आएगी।
    जबकि भागलपुर से 2.20 बजे दोपहर लौटेगी। सुल्तानगंज 2.55 बजे, जमालपुर 3.30 बजे, किऊल 5.05 बजे, आसनसोल रात 9.45 बजे और रांची सुबह 4 बजे दूसरे दिन पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03235/03236 भागलपुर दानापुर इंटरसिटी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनें 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रत्येक रविवार को चलेगी। इस ट्रेन को चार ट्रिप चलाया जाएगा। जो 16 से शुरू होकर 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त, 11 अगस्त तिथि घोषित किया गया है। इसके अलावा प्रशासन ने ट्रेन नंबर 73426 किऊल जमालपुर डीएमयू पैसेंजर ट्रेन को सुल्तानगंज तक विस्तारीकरण किया गया है। इस ट्रेन को 16 जुलाई से 15 अगस्त तक प्रत्येक दिन चलाया जाएगा। इधर, पटना किऊल जेसीडीह के लिए पटना आसनसोल श्रावणी मेला दिया गया है। इसमें ट्रेन संख्या 03511 और 03512 है। इस ट्रेन को प्रशासन ने जुलाई 17, 22, 24, 29 व 31 तथा अगस्त 05, 07, 12 व 14 अगस्त तक  कुल 9 ट्रिप चलाया जाएगा।

8 ट्रेनों का होगा सुल्तानंगज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव 
रेल प्रशासन ने कुल 8 एक्सप्रेस ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया है। इसमें ट्रेन नंबर 12253 यशवंतपुर भागलपुर अंग एक्सप्रेस (बुधवार) सुबह 7.55 बजे, 12254 भागलपुर यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (सोमवार) दोपहर 1.51 बजे, ट्रेन नंबर 13423 भागलपुर अजमेर वीकली (गुरुवार) 1.26 बजे, ट्रेन नंबर 13424 अजमेर भागलपुर वीकली (रविवार) शाम 4.48 बजे, टे्रन नंबर 13429 मालदा टाउन आनंदविहार एक्सप्रेस (शुक्रवार) 1.17 बजे, ट्रेन  नंबर 13430 आनंदविहार मालदा टाउन एक्सप्रेस (रविवार) शाम 6.04 बजे, ट्रेन नंबर 15619 गया कामाख्या एक्सप्रेस (मंगलवार) शाम 6.04 बजे और ट्रेन नंबर 15620 कामाख्या गया एक्सप्रेस (मंगलवार) रात 12.19 बजे आएगी।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें