बड़ी राहत! कोरोना संकट के बीच JLNMCH का मेडिसिन विभाग 1 अक्टूबर से सामान्य मरीजों के लिए खुलेगा 

कोरोना के कारण सामान्य मरीजों के लिए बंद रहा मेडिसिन विभाग एक अक्टूबर से खुल जाएगा। दो दिन के अंदर 100 बेड वाले मेडिसिन विभाग में पहले की तरह सामान्य मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा। इससे इमरजेंसी की...

offline
बड़ी राहत! कोरोना संकट के बीच JLNMCH का मेडिसिन विभाग 1 अक्टूबर से सामान्य मरीजों के लिए खुलेगा 
Sunil Abhimanyu भागलपुर, कार्यालय संवाददाता
Wed, 30 Sep 2020 2:18 PM

कोरोना के कारण सामान्य मरीजों के लिए बंद रहा मेडिसिन विभाग एक अक्टूबर से खुल जाएगा। दो दिन के अंदर 100 बेड वाले मेडिसिन विभाग में पहले की तरह सामान्य मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा। इससे इमरजेंसी की गैलरी में जमीन पर गद्दा बिछाकर इलाज करा रहे मेडिसिन के मरीजों को राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि पांच अप्रैल को मायागंज अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए समर्पित कर दिया गया था। इससे मेडिसिन समेत आधा दर्जन से अधिक विभागों में सामान्य मरीजों की भर्ती बंद हो गया था। इस दौरान केवल मायागंज अस्पताल में इमरजेंसी सेवा ही बहाल थी। अभी आलम यह है कि इमरजेंसी में मरीजों की भीड़ इतनी है कि जमीन पर लिटाकर इलाज कराने के लिए जगह नहीं मिलती है। 

कोरोना के मरीज एमसीएच कोरोना वार्ड में होंगे शिफ्ट
मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक कुमार भगत ने कहा कि अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बहुत ही कम रह गयी है। अभी एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड, मेडिसिन विभाग व आईसीयू में मिलाकर करीब 40 से 45 मरीज भर्ती हैं। ऐसे में मेडिसिन विभाग में इलाजरत कोरोना संक्रमितों को 100 बेड वाले एमसीएच कोरोना आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने का निर्देश जारी कर दिया गया है। दो दिन के अंदर मेडिसिन विभाग को कोरोना मरीजों से खाली कराने के बाद इसका सेनिटाइजेशन करा दिया जायेगा। एक अक्टूबर से मेडिसिन विभाग में सामान्य मरीजों को भर्ती किया जाने लगेगा।   

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Bhagalpur Corona Crisis Major Relief To Patients JLNMCH Bhagalpur
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें