ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबाराहाट और मंदारहिल में भी रुकेगी हमसफर एक्सप्रेस

बाराहाट और मंदारहिल में भी रुकेगी हमसफर एक्सप्रेस

नागपुर से आज भागलपुर पहुंचेगा हमसफर एक्सप्रेस का रैक आठ को रेलमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस...

बाराहाट और मंदारहिल में भी रुकेगी हमसफर एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 03 Apr 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर । वरीय संवाददाता

गोड्डा से नई दिल्ली के बीच हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। 8 अप्रैल को उद्घाटन प्रस्तावित है। इसके लिए तैयारी की जा रही है। गोड्डा स्टेशन पर रेलवे निर्माण विभाग द्वारा कुछ काम शेष रह गया है। इसे पूरा किया जा रहा है। भागलपुर और गोड्डा के बीच ट्रेन का स्टॉपेज बाराहाट, मंदारहिल, हसडीहा और पोड़ैयाहाट में दिया गया है। स्टॉपेज तय करने के लिए पूर्व रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। ट्रेन का उद्घाटन दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रेलमंत्री करेंगे। जबकि गोड्डा में स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे ट्रेन को हरी झंडी दिखायेंगे। इस मौके पर मालदा रेलमंडल के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इधर, पीडब्ल्यूआई सेक्शन के अधिकारी रेलवे ट्रैक को भी दुरुस्त कर रहे हैं। यह पहली ट्रेन होगी जो अन्य ट्रेनों की अपेक्षा ज्यादा गति से चलेगी। हालांकि जो सेक्शन स्पीड है उसका ही पालन करना होगा। अभी पोड़ैयाहाट तक सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन चलती है। भागलपुर-किऊल जंक्शन के रास्ते आनंद विहार टर्मिनल से गोड्डा के बीच चलने जा रही हमसफर एक्सप्रेस की रैक शनिवार शाम तक भागलपुर पहुंच जाएगी। यह रैक नागपुर से शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे भागलपुर के लिए खुली है। हमसफर एक्सप्रेस एलएचबी कोच से चलेगी। एलएचबी रैक से चलने वाली इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें