सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का विस्तार, अब 20 जुलाई से बनमनखी से चलेगी

सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस अब 20 जुलाई से बनमनखी से चलेगी। पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा और राज्य के पर्यटन मंत्री सह बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि 20 जुलाई की सुबह सात बजे जनसेवा एक्सप्रेस...

offline
Sunil सहरसा, निज प्रतिनिधि।
Wed, 17 Jul 2019 6:55 PM

सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस अब 20 जुलाई से बनमनखी से चलेगी। पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा और राज्य के पर्यटन मंत्री सह बनमनखी के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि 20 जुलाई की सुबह सात बजे जनसेवा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

मौके पर समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी, सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार, सीनियर डीओएम अमरेश कुमार, सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल,एसीएम फैजान अनवर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। सीनियर डीसीएम ने कहा कि सहरसा से विस्तार कर बनमनखी स्टेशन से जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन शुरू करने की तिथि 20 जुलाई निर्धारित की गई है।

बता दें कि सहरसा स्टेशन से जनसेवा अपने पूर्व के निर्धारित समय सुबह 8.45 बजे ही खुलेगी। बनमनखी से रोज सुबह 6.15 बजे जनसेवा एक्सप्रेस 14617 खुलेगी और दूसरे दिन शाम पांच बजे अमृतसर पहुंचेगी। बनमनखी से सुबह 6.15 बजे खुलने के बाद सुबह 6.35 बजे मुरलीगंज पहुंचेगी और दो मिनट रुककर सुबह 6.37 बजे खुलेगी। सुबह सात बजकर दस मिनट पर मधेपुरा स्टेशन पहुंचकर पांच मिनट रुकते सुबह 7.15 बजे खुलेगी। सहरसा सुबह 8.15 पहुंचकर आधा घंटा रुकेगी। सहरसा से सुबह 8.45 बजे खुलेगी।

अमृतसर से जनसेवा एक्सप्रेस 14618 सुबह 6.35 बजे खुलेगी और दूसरे दिन शाम साढ़े छह बजे बनमनखी स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन सहरसा शाम 4.15 बजे पहुंचेगी और आधा घंटा रुककर शाम 4.45 बजे खुलेगी। मधेपुरा स्टेशन शाम 5.05 बजे पहुंचेगी और 5.10 बजे खुलेगी। मुरलीगंज में शाम 5.30 बजे पहुंचेगी और दो मिनट रुक शाम 5.32 बजे खुलेगी। बता दें कि जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन बनमनखी स्टेशन से करने पर बनमनखी के अलावा मधेपुरा और मुरलीगंज के लोगों को सहरसा सहित लंबी दूरी के लिए एक और ट्रेन मिल जाएगी। खासकर परदेश कमाने जाने वाले सीमांचल इलाके के मजदूर यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 20 जुलाई से जनसेवा एक्सप्रेस बनमनखी से चलेगी। ट्रेन को सुबह सात बजे पूर्णिया के सांसद और राज्य के पर्यटन मंत्री रवाना करेंगे।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Saharsa Amritsar Jansewa Express Train Extension
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें