ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुररेलवे यात्रियों पर कोहरे की मार, दो माह तक ये रहेंगी ये ट्रेनें तो एक का फेरा घटा

रेलवे यात्रियों पर कोहरे की मार, दो माह तक ये रहेंगी ये ट्रेनें तो एक का फेरा घटा

आखिरकार रेलवे ने कोहरे की मार झेल रही ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। पहली सूची के अनुसार भागलपुर रेलखंड की दो ट्रेन न्यू फरक्का एक्सप्रेस और अपर इंडिया एक्सप्रेस अगले दो माह तक पूरी तरह रद्द...

रेलवे यात्रियों पर कोहरे की मार, दो माह तक ये रहेंगी ये ट्रेनें तो एक का फेरा घटा
भागलपुर, वरीय संवाददाता।Wed, 12 Dec 2018 01:29 AM
ऐप पर पढ़ें

आखिरकार रेलवे ने कोहरे की मार झेल रही ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। पहली सूची के अनुसार भागलपुर रेलखंड की दो ट्रेन न्यू फरक्का एक्सप्रेस और अपर इंडिया एक्सप्रेस अगले दो माह तक पूरी तरह रद्द रहेगी जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस इस अवधि में सप्ताह में तीन दिन की जगह दो ही दिन चलेगी। 
 
पूर्व रेलवे ने कोहरे के मद्देनजर उन ट्रेनों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। भागलपुर सहित सभी  संबंधित स्टेशनों को नोटिफिकेशन की कॉपी भेज दी गई है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार रेलवे ने यह निर्णय लिया है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि दिसंबर से फरवरी के दूसरे सप्ताह तक ठंड और कोहरे का प्रकोप ज्यादा रहने की संभावना है। ऐसे में ट्रेनों की लेटलपतीफी बढ़ सकती है। इसलिए रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उन ट्रेनों के शिड्यूल में बदलाव किया गया है जिसके परिचालन में दिक्कत आने लगी है। मालदा से नई दिल्ली जाने वाली 14003 अप मालदा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 16 फरवरी तक डाउन मार्ग में रद रहेगी।
 
इसी तरह गाड़ी संख्या 14004 नई दिल्ली -मालदा  एक्सप्रेस 13 दिसंबर से 14 फरवरी तक नहीं चलेगी। वहीं, 13119 अप सियालदह-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 16 फरवरी तक रद रहेगी। जबकि डाउन अपर इंडिया (आनंद विहार से सियालदह) एक्सप्रेस 15 दिसंबर से 18 फरवरी तक नहीं चलेगी। 22405 गरीब रथ भागलपुर से 20 दिसंबर से 14 फरवरी तक गुरुवार को नहीं चलेगी। 22406 डाउन गरीब रथ आनंद विहार से 19 दिसंबर से 13 फरवरी तक बुधवार को रद्द रहेगी। सामान्य दिनों में यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है।


ये ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेगी 2 माह तक
ट्रेन सं.     नाम/कहां से कहां चलती है                                  कब से कब तक रद्द
14004     न्यू दिल्ली मालदा टाउन न्यू फरक्का एक्सप्रेस     12 दिसंबर से 14 फरवरी तक
14003    मालदा-न्यू दिल्ली न्यू फरक्का एक्सप्रेस            15 दिसंबर से 16 फरवरी तक
13119    सियालदह आनंदविहार अपर इंडिया एक्सप्रेस        13 दिसंबर से 14 फरवरी तक
13120    आनंदविहार सियालदह अपर इंडिया एक्सप्रेस        15 दिसंबर से 16 फरवरी तक

फेरे कम किए गए
ट्रेन सं. ट्रेन का नाम                कब से कब तक

22405 अप गरीब रथ एक्सप्रेस        20 दिसंबर से 14 फरवरी गुरुवार को भागलपुर से रद्द 
22406 डाउन गरीब रथ एक्सप्रेस        19 दिसंबर से 13 फरवरी  बुधवार को आनंद विहार से रद्द
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें