ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरअब सिंगल लाइन पर सबौर में नहीं अटकेंगी ट्रेनें

अब सिंगल लाइन पर सबौर में नहीं अटकेंगी ट्रेनें

सिंगल लाइन के कारण अब भागलपुर, सबौर और लैलख स्टेशन पर ट्रेनें नहीं अटकेंगी। भागलपुर से लैलख के बीच रेल दोहरीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और अगले दो से ढाई माह के अंदर डबल लाइन पर ट्रेनों का...

अब सिंगल लाइन पर सबौर में नहीं अटकेंगी ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 15 Nov 2018 01:36 AM
ऐप पर पढ़ें

सिंगल लाइन के कारण अब भागलपुर, सबौर और लैलख स्टेशन पर ट्रेनें नहीं अटकेंगी। भागलपुर से लैलख के बीच रेल दोहरीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है और अगले दो से ढाई माह के अंदर डबल लाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। बकायदा इसके लिए सीआरएस निरीक्षण की तैयारी चल रही है।

सीआरएस निरीक्षण कराने के लिए मालदा रेल मंडल के अधिकारियों ने रेलवे निर्माण विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया है। सबौर में लाइन बनाने और आगे कुछ छूटे हुए जगहों पर गिट्टी भरने का काम चल रहा है। संभावना है कि काम पूरा होने के बाद दिसंबर से जनवरी के बीच सीआरएस निरीक्षण हो जाएगा।

सीआरएस से एनओसी आते ही ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। फिलहाल सबौर-भागलपुर के बीच सिंगल लाइन के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित होता है। अक्सर पास देने के लिए मेल एक्सप्रेस सबौर और लैलख में भी रोकी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें