ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगर्मी छुट्टी में ट्रेन से कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर कर सकती है मायूस!

गर्मी छुट्टी में ट्रेन से कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर कर सकती है मायूस!

अगर मई-जून में कहीं ट्रेन से आने-जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ट्रेनों में बर्थ की उपलब्धता जरूर देख लें। मई के दूसरे सप्ताह से लगभग सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो रही है। इसके लिए अभी ही काफी...

गर्मी छुट्टी में ट्रेन से कहीं घूमने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर कर सकती है मायूस!
भागलपुर, वरीय संवाददाताWed, 24 Apr 2019 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

अगर मई-जून में कहीं ट्रेन से आने-जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ट्रेनों में बर्थ की उपलब्धता जरूर देख लें। मई के दूसरे सप्ताह से लगभग सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी हो रही है। इसके लिए अभी ही काफी बुकिंग हो चुकी है।

विडंबना है कि डिविजन का भागलपुर एकमात्र ग्रेड ए-1 स्टेशन है, फिर भी इस डिविजन से कोई समर स्पेशल ट्रेन घोषित नहीं हुई है। भागलपुर से एक समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई है, जिसका परिचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन गांधीधाम से भागलपुर के बीच चलेगी। हालांकि यह ट्रेन गांधीधाम से ही चलायी गई है। पिछले साल से गांधीधाम जाने वाली यह ट्रेन हर मौके पर बतौर स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है। हालांकि गर्मी की छुट्टी में भागलपुर से अधिकांश बुकिंग दिल्ली, हावड़ा, मुंबई और दक्षिण भारत जाने वाली अंग एक्सप्रेस में होती है। 

इससे पहले एक बार गर्मी की छुट्टी में भागलपुर रेलखंड पर हरिद्वार के लिए समर स्पेशल ट्रेन दी भी गई तो वह साप्ताहिक थी और मालदा से चलायी गई थी। रेलकर्मी बताते हैं कि मालदा डिविजन में गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की भीड़ सबसे ज्यादा भागलपुर में होती है। लेकिन स्पेशल ट्रेन की घोषणा से पहले न तो बुकिंग ग्राफ देखा जाता है और न ही डिमांड का सर्वे किया गया है।

ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं
भागलपुर से दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस, दक्षिण भारत जाने वाली अंग एक्सप्रेस में पूरे मई तक एक भी दिन कन्फर्म टिकट उपलब्ध नहीं है। रेलकर्मियों की मानें तो यह बुकिंग 15 दिन पहले पूरी हो गई है। अब भी कई यात्री इन ट्रेनों में वेटिंग टिकट ले रहे हैं। इस उम्मीद में ही शायद कन्फर्म हो जाएगा।     


गर्मी की छुट्टी में ज्यादा भीड़ वाली भागलपुर की ट्रेनें
अमरनाथ एक्सप्रेस 
तिथि        एसी3            एसी2        स्लीपर

16 मई         वेटिंग 24        वेटिंग 22    वेटिंग 76
23 मई        वेटिंग 29        वेटिंग 14    वेटिंग 79
30 मई         वेटिंग 31        वेटिंग 13    वेटिंग 84
06 जून        वेटिंग 47        वेटिंग 26    वेटिंग 66
13 जून        वेटिंग 36        वेटिंग 15    वेटिंग 81
20 जून        वेटिंग 35        वेटिंग 07    वेटिंग 61

अंग एक्सप्रेस 
तिथि        एसी3            एसी2        स्लीपर

15 मई         वेटिंग 48        वेटिंग 18    वेटिंग 51
22 मई        वेटिंग 46        वेटिंग 28    वेटिंग 52
29 मई         वेटिंग 36        वेटिंग 15    वेटिंग 39
05 जून        वेटिंग 30        वेटिंग 20    आरएसी 78
12 जून        वेटिंग 28        वेटिंग 10    आरएसी 81
19 जून        वेटिंग 10        वेटिंग 10    आरएसी 57
(इसके अलावा विक्रमशिला एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल दोनों में एसी की सभी श्रेणियों में लंबी वेटिंग है। भागलपुर-एलटीटी एक्सप्रेस और गुवाहटी-एलटीटी एक्सप्रेस में न सिर्फ सीटें भरी हैं, बल्कि कई दिन रिग्रेट भी है।) 

अभी दो ट्रेनों का है विकल्प 
गरीब रथ एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए सीटें उपलब्ध हैं
फरक्का एक्सप्रेस में सीटें उपलब्ध हैं 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें