ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरभागलपुर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का अगला सिरा जल्द बनेगा

भागलपुर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का अगला सिरा जल्द बनेगा

भागलपुर स्टेशन पर निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर एक से सर्कुलेटिंग एरिया की ओर गार्डर चढ़ाना शेष रह गया...

भागलपुर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का अगला सिरा जल्द बनेगा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 21 Nov 2019 08:42 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर स्टेशन पर निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्लेटफॉर्म नंबर एक से सर्कुलेटिंग एरिया की ओर गार्डर चढ़ाना शेष रह गया है। इंजीनियरिंग विभाग की मानें तो यह काम भी जल्द हो जाएगा। अब फुटओवर ब्रिज के अगले हिस्से में रैंप का निर्माण करना है।

उधर प्लेटफार्म नंबर एक सहित अन्य सभी प्लेटफॉर्म पर सीढ़ी बनाने का काम भी अगले 10 दिनों में शुरू हो जाएगा। इंजीनियर बताते हैं कि फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है। अब सिर्फ अंतिम हिस्से का कार्य बाकी है। इस फुटओवर ब्रिज के बन जाने के बाद स्टेशन पर तीन फुटओवर ब्रिज हो जाएंगे।

इनमें से दो ऐसे होंगे जो सीधे सर्कुलेटिंग एरिया में बाहर की ओर निकलेगा। बता दें कि सर्कुलेटिंग एरिया का भी मौजूदा स्वरूप बदलने वाला है। स्टेशन बिल्डिंग का अगला हिस्सा पूरी तरह से ट्रेन से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों के लिए रखा जाएगा। पार्किंग की जगह वहां से हटा दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें