ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगुड न्यूज! 25 अप्रैल से इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ने लगेंगी भागलपुर रूट की ये 7 ट्रेनें

गुड न्यूज! 25 अप्रैल से इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ने लगेंगी भागलपुर रूट की ये 7 ट्रेनें

गुड न्यूज! 25 अप्रैल से भागलपुर से सात ट्रेनों का इलेक्ट्रिक ईंजन से परिचालन शुरू किये जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 22 से 23 अप्रैल तक इंजन मंगा लिए जाएंगे। भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के...

गुड न्यूज! 25 अप्रैल से इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ने लगेंगी भागलपुर रूट की ये 7 ट्रेनें
भागलपुर, वरीय संवाददाता।Sun, 14 Apr 2019 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

गुड न्यूज! 25 अप्रैल से भागलपुर से सात ट्रेनों का इलेक्ट्रिक ईंजन से परिचालन शुरू किये जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि 22 से 23 अप्रैल तक इंजन मंगा लिए जाएंगे। भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस को इलेक्ट्रिक इंजन वरुण चलाएगा तो विक्रमशिला एक्सप्रेस को चिरेका। इलेक्ट्रिक इंजन शेड अभी जमालपुर में बनाया गया है।
  
भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में उजले रंग की इलेक्ट्रिक इंजन लगेगी जिसे रेलवे में वरुण नाम दिया गया है। वर्तमान में भी गरीब रथ एक्सप्रेस में यही इंजन लग रहा है जो किउल तक आती है। यह यात्री ट्रेनों में लगने वाली सबसे ज्यादा क्षमता की इंजन मानी जाती है। रेलवे के स्थानीय इंजीनियर बताते हैं कि गरीब रथ एक्सप्रेस दिल्ली बेस की ट्रेन ही है इसलिए उसका इंजन वहीं से आएगा। विक्रमशिला एक्सप्रेस पूर्व रेलवे की ट्रेन है इसलिए इसमें चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्सशॉप (चिरेका) की इंजन लगेगी।

समय की होगी बचत, रफ्तार भी बढ़ेगी
इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का परिचालन शुरू होने से ट्रेनों की रनिंग टाइम कम होगी। खासकर भागलपुर से चलने वाली ट्रेनों की रनिंग टाइम करीब 40 मिनट कम हो जाएगी। क्योंकि भागलपुर से चलने वाली गरीब रथ, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित दूसरी ऐसी ट्रेन जिसका इंजन आगे बदला जाता है उसमें 40 मिनट लग जाता है। यह समय सीधे तौर पर काम हो जाएगा। 

क्षमता के अनुसार लगाए जाएंगे इंजन
जिन ट्रेनों में कोच की संख्या ज्यादा है उसमें 5 या 6 हजार हार्स पावर की इंजन लगेगी जबकि इंटरसिटी की तरह कम बोगी वाली ट्रेनों में 4 हजार हार्स पावर की इंजन लगेगी। 

इन ट्रेनों में लगेगी इलेक्ट्रिक इंजन 
भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला  
भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस
भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनेसवा एक्सप्रेस
भागलपुर-नई दिल्ली साप्ताहिक एक्सप्रेस 
भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस 
भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ
भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें