ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुर12 अक्टूबर से मिलेगी भागलपुर के यात्रियों को दो और एक्सप्रेस ट्रेन

12 अक्टूबर से मिलेगी भागलपुर के यात्रियों को दो और एक्सप्रेस ट्रेन

rly jmp super farakka exp train start corona drm divisionrly jmp super farakka exp train start corona drm divisionrly jmp super farakka exp train start corona drm divisionrly jmp super farakka exp...

12 अक्टूबर से मिलेगी भागलपुर के यात्रियों को दो और एक्सप्रेस ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 06 Oct 2020 06:24 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर से होकर गुजरने वाली मालदा डिवीजन की दो ट्रेनों को रेलवे बोर्ड ने अनुमति दे दी है। ये ट्रेनें 12 अक्टूबर से चलनी शुरू होंगी। यह जानकारी मालदा के डीआरएम यतेन्द्र कुमार ने दी। यह सूचना चीफ पैसेंजर ट्रेन मैनेजर केएन चंद्रा ने जारी की है।

डीआरएम ने बताया कि दो स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने की अनुमति मिली है। जो मालदा से दिल्ली के लिए फरक्का की जगह और जमालपुर हावड़ा सुपर की जगह स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई जायेगी। अभी तक चलाई गई ट्रेनों की तरह ही इसमें भी सामान्य वर्ग के कोच की सीट भी आरक्षित होंगे।

भागलपुर से गुजरने वाली ट्रेनों का समय वही होगा जो इसके पहले वाली ट्रेनों का था। हावड़ा-जमालपुर सुपर की जगह स्पेशल के रूप में 03071 और 03072 गाड़ी संख्या चलेगी। इस ट्रेन की शुरुआत हावड़ा से 12 अक्टूबर को और जमालपुर से 13 अक्टूबर को होगी। हावड़ा से यह 21.35 पर खुलेगी और भागलपुर में अगले दिन सुबह 5.40 में पहुंचेगी। वहीं जमालपुर से यह शाम 7.30 में और भागलपुर से 8.41 में खुलेगी और अगले दिन सुबह 5.45 में हावड़ा पहुंचेगी।

वहीं दोनों फरक्का एक्सप्रेस की जगह दो स्पेशल ट्रेन मालदा से दिल्ली के लिए 03413/03414 (वाया सुल्तानपुर, सप्ताह में तीन दिन) और 03483/03484 (वाया फैजाबाद, सप्ताह में चार दिन) गाड़ी संख्या से स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन मालदा से शाम 7.10 में खुलेगी और भागलपुर से रात 11.27 में खुलेगी। यह ट्रेन मालदा से 12 अक्टूबर से और दिल्ली से 14 अक्टूबर से शुरू होगी।

रेलवे सूत्रों का कहना है कि आठ अक्टूबर से इन ट्रेनों का आरक्षण शुरू हो जायेगा। हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें