डा. बीसी राय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का देा दिवसीय ट्रायल शुरू

डा. बीसी राय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का देा दिवसीय ट्रायल शुरू

offline
डा. बीसी राय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का देा दिवसीय ट्रायल शुरू
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , गया
Mon, 18 Nov 2019 7:05 PM

अंडर-17 डा. बीसी राय नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता का दो दिवसीय ट्रायल सोमवार को गांधी मैदान स्टेडियम में शुरू हुआ। दो दिनों तक होने वाले ट्रायल में राज्य भर से लगभग 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। मंगलवार को भी ट्रायल होगा।

इसके बाद 30 से 40 खिलाड़ियों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया जायेगा। इसकी ट्रेनिंग 28 नवम्बर से 7 दिसम्बर तक होगी। इसमें नेशनल व राज्यस्तरीय कोच फुटबॉल की नयी तकनीक बताएंगे। इसके लिए संतोष कुमार मुख्य कोच बिहार टीम, मनोज कुमार दानापुर रेल, अभिषेक कुमार, सोनपुर रेल सहित अन्य लोगो द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके बाद बिहार की टीम 8 दिसम्बर को पटना से प्रतियोगिता के लिए रवाना होगी। इसमें बिहार के अलावे महाराष्ट्र, पांडेचेरी,चंडीगढ़ व नागालैंड शामिल हैं।

बिहार का पहला मैच 11 दिसम्बर को खेला जायेगा। इस ट्रायल को शांतिपूर्ण कराने के लिए डा. फरासत हुसैन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गयी है। इसमें खतीब अहमद, अरुण कुमार, परवेज आलम, बादल सिन्हा, प्रकांश सोलंकी सहित अन्य लोग शामिल हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Dr-bc-rais-national-football-competition-begins-its-daylong-trial
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें