ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागया जंक्शन: महाबोधि सहित 14 ट्रेनें आज से नए समय पर चलेंगी

गया जंक्शन: महाबोधि सहित 14 ट्रेनें आज से नए समय पर चलेंगी

गया जंक्शन से होकर चलने वाली ट्रेनो का परिचालन समय में किया गया आंशिक बदलाव

गया जंक्शन: महाबोधि सहित 14 ट्रेनें आज से नए समय पर चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,गयाMon, 30 Nov 2020 09:20 PM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन से होकर चलने वाली चेन्नई एक्सप्रेस व महाबोधि एक्सप्रेस सहित 14 ट्रेनों का परिचालन समय में बदलाव किया गया है। मंगलवार से एक दिसंबर से बदलाव किए गए समय से ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। गया जंक्शन के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक रंजीत कुमार ने ट्रेनों के परिचालन समय में किये गए बदलाव तथा एक दिसंबर से नए समय पर ट्रेनों का परिचालन प्रारम्भ होने की बात की पुष्टि की है। गया जंक्शन से दिल्ली जाने वाली 02397 महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन नए समय के तहत अब दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। इसके पूर्व यह ट्रेन गया से 2:15 बजे दिल्ली के लिए खुलती थी। इसी तरह 02398 महाबोधि एक्सप्रेस 3:20 के बजाय 2:55 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह 03329 गंगा दामोदर एक्सप्रेस 2:40 के बजाय 3:55 बजे गया पहुंचेगी। इसी तरह 03330 गंगा दामोदर एक्सप्रेस रात 12:55 के बजाए रात 01:10 बजे आएगी। 03348 पलामू एक्सप्रेस रात 9:50 के बजाय 10:20 बजे तथा 03339 पलामू एक्सप्रेस सुबह 5:15 के बजाय 6:45 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। गया जंक्शन से चेन्नई जाने वाली 02384 सुबह 5:35 के बजाय 5:30 बजे चेन्नई के लिए प्रस्थान करेगी तथा 02390 चेन्नई-गया एक्सप्रेस ट्रेन रात 10:00 बजे के बजाय 10:50 में गया जंक्शन पहुंचेगी। 08624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस 3:50 बजे के बदले 3:45 बजे, 08623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस रात 12:25 के बदले 12:30 बजे गया जंक्शन आएगी। 02496 कोलकाता-बीकानेर एक्सप्रेस सुबह 6:02 बजे के बदले 5:55 बजे व 02495 बीकानेर-कोलकाता एक्सप्रेस 5:25 बजे के बदले 4:45 बजे गया पहुंचेगी। 02988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस सुबह 7:40 बजे के बदले 7:45 बजे तथा 02321 मुम्बई मेल 5:19 के बजाय नए समय 6:52 बजे गया जंक्शन आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें