ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयागया जंक्शन : ट्रैक्शन तार टूटा, गंगा दामोदर तीन घंटे जंक्शन पर रुकी रही

गया जंक्शन : ट्रैक्शन तार टूटा, गंगा दामोदर तीन घंटे जंक्शन पर रुकी रही

गया जंक्शन : ट्रैक्शन तार टूटा, गंगा दामोदर तीन घंटे जंक्शन पर रुकी रही

गया जंक्शन : ट्रैक्शन तार टूटा, गंगा दामोदर तीन घंटे जंक्शन पर रुकी रही
हिन्दुस्तान टीम,गयाSun, 29 Nov 2020 04:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गया जंक्शन पर रविवार की अहले सुबह करीब तीन बजे आरआरआई के पास ट्रैक्शन तार टूटने से ट्रेनों का परिचालन करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। सुबह करीब छह बजे से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। गया-पटना रूट पर पहली ट्रेन गंगा-दामोदर एक्सप्रेस गया से पटना के लिए चली। गया-मुगलसराय सेक्शन के एक नम्बर गुमटी पर भी ट्रैक्शन तार टूट गया था। इसके कारण करीब एक घंटे तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। रेलवे जंक्शन के आरआरआई बिल्डिंग के निकट गया-पटना रेल सेक्शन के अप लाइन किलोमीटर संख्या 469/14 डी वन किलोमीटर संख्या 469/18 सी वन के बीच ट्रैक्शन तार (ओएचइ) टूट जाने के कारण गया-पटना रेल सेक्शन पर परिचालन बाधित रहा। मौके पर रेलवे के वरीय अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे और टूटे तार की मरम्मत की। रांची-पटना इस्लामपुर स्पेशल व गया-पटना मेमू ट्रेन का परिचालन प्रभावित रहा। लंबी दूरी के यात्री परेशान रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें