ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार गयाइस्लामपुर-नटेसर रेल सेक्शन पर शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन

इस्लामपुर-नटेसर रेल सेक्शन पर शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन

इस्लामपुर-नटेसर रेल सेक्शन पर शुरू हुआ पैसेंजर ट्रेन का परिचालन

इस्लामपुर-नटेसर रेल सेक्शन पर शुरू हुई पैसेंजर ट्रेन का परिचालन
हिन्दुस्तान टीम,गयाFri, 18 Sep 2020 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर रेल मंडल अंतर्गत इस्लामपुर-नटेसर रेल सेक्शन पर शुक्रवार से पैसेंजर ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस्लामपुर-नटेसर सेक्शन पर पसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर परिचालन का शुभारंभ किया। इस्लामपुर-नटेसर रेलखंड पर ट्रेनो का परिचालन शुरू होने से गया व नालंदा जिलों के करीब 50 से अधिक गांवों की करीब 8 लाख से अधिक आबादी सीधे रूप से रेल से जुड़ जाएगी। बताया गया कि अप्रत्यक्ष रूप से करीब 20 लाख से अधिक लोगों को इसका फायदा होगा। इस रेलखंड के बीच चार स्टेशन तो एक हॉल्ट बनाया गया है। इस्लामपुर के अलावा नटेसर, कटारी व खुदागंज स्टेशन हैं, तो हरसिंगरा में हॉल्ट बनाया गया है। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गया के नीमचक बथानी प्रखंड क्षेत्र के लोगों को ज्यादा फायदा होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें