जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को सरेआम मारी गोली, पटना रेफर

जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को सरेआम मारी गोली, पटना रेफर

offline
जमीन विवाद को लेकर बदमाशों ने युवक को सरेआम मारी गोली, पटना रेफर
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , गया
Mon, 18 Nov 2019 10:25 PM

बोधगया दुभल रोड डीपीएस स्कूल के पास जमीनी विवाद में सोमवार को बदमाशों ने सरेआम युवक को गोली मार दी। युवक की हालत गंभीर है। इलाज के लिए यहां के डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है। गोली मारने का आरोप दुभल गांव के सीटू सिंह पर लगा है।इस मामले में बोधगया पुलिस ने दुभल गांव के सीटू सिंह के अलावे 10 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। सीटू सिंह के घर छापेमारी करके पुलिस ने गैरलाइसेंसी दो नाली बन्दूक, 16 जिंदा कारतूस, दो तलवार और एक चाकू बरामद किया है। पीड़ित युवक जहानाबाद घोसी थाना के कैरवा गांव का 25 वर्षीय अजित कुमार है। यह अपने रिश्तेदार पंकज कुमार के साथ बोधगया आया था। पंकज कुमार के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। अरवल बेलसार गांव निवासी पंकज कुमार ने पुलिस को बताया है कि बोधगया डीपीएस स्कूल के पास वर्ष 2005 में जमीन ली थी। उसी समय बाउंड्री हो चुकी थी। उन्हें सूचना मिला कि किसी ने बाउंड्री तोड़ दी। उसी को देखने साढ़ू के बेटे अजीत कुमार के साथ सोमवार को बोधगया पहुंचे थे। जैसे ही जमीन पर पहुंचे, काले स्कार्पियो से सीटू सिंह के साथ 10 अज्ञात लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें अजित को जांघ में गोली लग गयी। बोधगया थानेदार मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि युवक की हालत गंभीर बनी है। बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। थानेदार ने बताया कि सीटू सिंह जमीन माफिया है। उसके साथ 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
The-miscreants-shot-the-young-man-publicly-on-land-dispute Patna-referred
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें