ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार जमुईतीन दिन मार्ग बदल कर जाएगी पंजाब मेल

तीन दिन मार्ग बदल कर जाएगी पंजाब मेल

लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के सिलसिले में एनआई के मद्देनजर मेनलाइन होकर जाने वाली पंजाब मेल के मार्ग में मामूली परिवर्तन किया गया...

तीन दिन मार्ग बदल कर जाएगी पंजाब मेल
हिन्दुस्तान टीम,जमुईSat, 18 Jan 2020 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ-रायबरेली रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के सिलसिले में एनआई के मद्देनजर मेनलाइन होकर जाने वाली पंजाब मेल के मार्ग में मामूली परिवर्तन किया गया है।

रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारीनुसार 17,19 एवं 23 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशनों यथा अमृतसर व हावड़ा से खुलने वाली 13005/06 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल ट्रेन वाराणसी-लखनऊ रूट पर अपने निर्धारित मार्ग की बजाय उक्त सेक्शन पर सुल्तानपुर के रास्ते आवाजाही करेगी। वहीं दूसरी ओर

अप में लगाए जाने वाले फ्रेट कॉनवॉय ब्लॉक की वजह से इस रूट पर चलने वाली 53049/50 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा पैसेंजर जहां रविवार को रद्द रहेगी। वहीं झाझा से खुलने वाली 63209 अप झाझा-पटना मेमू को रविवार को ढाई घंटे री-शिड्यूल करके

चलाया जाएगा।

इसके अलावा अप की पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तथा आसनसोल-जसीडीह मेमू एक-एक घंटा री-शिड्यूल होकर चलने की संभावना है जबकि 13123/24 सियालदह-सीतामढ़ी-सियालदह एक्सप्रेस रविवार को सीतामढ़ी की बजाय बरौनी तक ही जाएगी व फिर वहीं से डाउन बनकर लौट जाएगी। मालूम हो कि ब्लॉक से रेल यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के कारण भी कई ट्रेनें विलंब से झाझा स्टेशन पहुंच रही है जिससे यात्री परेशानी हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें