ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारकटिहार के मनिहारी टर्मिनल पर यात्रियों की ट्रेन में चढ़ने को लेकर सफर तफरी माहौल मारपीट

कटिहार के मनिहारी टर्मिनल पर यात्रियों की ट्रेन में चढ़ने को लेकर सफर तफरी माहौल मारपीट

कटिहार रेल प्रसाशन ने मनिहारी गंगा घाट के लिए हालांकि स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। लेकिन लोगो की भीड़ से यह स्पष्ट हो गया है कि कम से कम तीन जोड़ी ट्रेन देने की जरूरत थी। ट्रेन में जैसे तैसे...

कटिहार के मनिहारी  टर्मिनल पर यात्रियों  की ट्रेन में चढ़ने  को लेकर सफर तफरी  माहौल  मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारFri, 09 Nov 2018 04:36 PM
ऐप पर पढ़ें

कटिहार रेल प्रसाशन ने मनिहारी गंगा घाट के लिए हालांकि स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। लेकिन लोगो की भीड़ से यह स्पष्ट हो गया है कि कम से कम तीन जोड़ी ट्रेन देने की जरूरत थी। ट्रेन में जैसे तैसे चढ़ने का प्रयास कर रहे छठ व्रतियों और उनके परिजन के देखने से यह कहा जा सकता कि कटिहार रेल प्रसाशन के दावो का पोल खुल गया है। छठ व्रतियों की भीड़ की तस्वीर ये बताने के लिए काफी है कि यह यात्रा कभी भी किसी भी वक्त हादसे का गवाह बन सकता है । हज़ारो या यूं कहें लाखो श्रद्धालु छठ पूजा को लेकर मनिहारी गंगा तट पर गंगा स्नान को जाते है, लेकिन ट्रेन में जिस तरह से चढ़ने या उतारने को लेकर अफरा तफरी की स्थिति बनी हुई है एक बड़े हादसे का गवाह बन सकती है। , ट्रेन में चढ़ने उतरने को लेकर यात्रियों के बीच लाइव मार पीट की तस्वीर के बीच रेल प्रसाशन के कोई अधिकारी और रेल पुलिस के जवान मौजूद न होना भी रेलवे की दावा की पोल खोल कर रख दिया है। जरूरत है कि रेलवे सुरक्षा बल या जीआरपी को सुरक्षा को लेकर विशेष पहल करने की ताकि किसी हादसे को होने से पहले उसे रोका जा सके।इधर, आरपीएफ के वरीय सुरक्षा समादेष्टा अरूण कुमार चौरसिया ने बताया कि महिला सुरक्षा बल को स्टेशन पर तैनात किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें