ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार कटिहारबारसोई में दो त्योहार स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का होगा ठहराव

बारसोई में दो त्योहार स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का होगा ठहराव

24 अक्टूबर से तीस नंबर तक परिचालित होने वाली दो त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव बारसोई में होगा। इससे मालदा, सियालदह आदि की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत...

बारसोई में दो त्योहार स्पेशल अनारक्षित ट्रेन का होगा ठहराव
हिन्दुस्तान टीम,कटिहारWed, 21 Oct 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

24 अक्टूबर से तीस नंबर तक परिचालित होने वाली दो त्योहार स्पेशल ट्रेनों का ठहराव बारसोई में होगा। इससे मालदा, सियालदह आदि की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

एनएफआर के सीपीआरओ शुभानन चंदा ने बताया कि त्योहार के मौसम में पूसी रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ायी जा रही है। इससे त्यौहार स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। दो नई ट्रेनें 24 अक्टूबर से 30 नंबर तक चलेगी। भाया बारसोई-कुमेदपुर होते हुए परिचलित होने वाली सिलचर-सियालदह स्पेशल दोनों दिशाओं में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी। जबकि अगरतल्ला से सप्ताह में चार दिन भाया बारसोई-कुमेदपुर होते हुए अगरतल्ला से मंगलवार, गुरूवार, शनिवार एवं रविवार को तथा सियालदह से मंगलवार- गुरूवार, शुक्रवार तथा रविवार को चलेगी। उन्होंने बताया कि सियालदह-सिलचर स्पेशल 24 अक्टूबर से सियालदह से सुबह 6:35 बजे रवाना होगी।

अगले दिन अपराह्न 4:15 बजे सिलचर पहुंचेगी। वापसी दिशा में ट्रेन 26 अक्टूबर से सिलचर से सुबह 10.45 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन रात के 7.25 बजे सियालदह पहंुचेगी। यह ट्रेन न्यू कोचबिहार, बारसोई, रामपुर हाट एवं बोलपुर होकर गुजरेगी। ट्रेन संख्या 03173 नंबर की सियालदह-अगरतल्ला स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से सियालदह से सुबह 6.35 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन रात 8.45 बजे अगरतल्ला पहुंचेगी। वापसी यात्रा के क्रम में 03174 अगरतल्ला-सियालदह स्पेशल अगरतल्ला से सुबह5.55 बजे रवाना होगी एवं अगले दिन रात 7.55 बजे सियालदह पहुंचेगी। यह ट्रेन रंगिया, न्यू कोचिबहार, बारसोई, रामपुर हाट एवं बोलपुर होकर जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें