ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़िया24 घंटे लेट चली महानंदा एक्सप्रेस

24 घंटे लेट चली महानंदा एक्सप्रेस

दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को अपने निर्धारित समय से लगभग चौबीस घंटे लेट चली। जिससे यात्री खासे परेशान रहे। वहीं गांधीधाम से कामख्या जाने वाली 15667 अप...

24 घंटे लेट चली महानंदा एक्सप्रेस
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याMon, 11 Feb 2019 11:43 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से अलीपुरद्वार जाने वाली 15484 डाउन महानंदा एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को अपने निर्धारित समय से लगभग चौबीस घंटे लेट चली। जिससे यात्री खासे परेशान रहे। वहीं गांधीधाम से कामख्या जाने वाली 15667 अप एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे तैंतीस मिनट लेट चल रही थी। इसके अलावा सहरसा से अमृतसर जाने वाली 12203 अप गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा सैंतीस मिनट, कटिहार से टाटानगर जाने वाली 28182 अप लिंक एक्सप्रेस एक घंटा छियालीस मिनट, हाजीपुर से कटिहार जाने वाली 55540 डाउन पैसेंजर ट्रेन एक घंटा व सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली 55559 अप पैसेंजर ट्रेन एक घंटा पांच मिनट विलंब से चल रही थी।

इन ट्रेनों का ससमय हुआ परिचालन: सहरसा-पाटलिपुत्र 13205 अप जनहित एक्सप्रेस, कटिहार-बरौनी 63301 अप मेमू ट्रेन, समस्तीपुर-सहरसा 55534 डाउन पैसेंजर ट्रेन, 55568 डाउन समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर ट्रेन, 05521 जमालपुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन, पटना-सहरसा 12568 डाउन राज्यरानी एक्सप्रेस व 55553 अप सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन अपने निर्धारित समय से चल रही थी।

14 को डाउन नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस का नहीं होगा परिचालन : आनंदबिहार टर्मिनल से गुवाहाटी जाने वाली 12506 डाउन नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन 14 फरवरी, 21 फरवरी, 28 फरवरी, 7 मार्च व 14 मार्च को नहीं चलेगी। रेलवे ने कोहरे के कारण अप व डाउन नॉर्थईस्ट को सप्ताह में छह दिन ही चलाने का निर्णय लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें