खगड़िया: ब्लॉक लेकर रेल ट्रैक किया दुरुस्त

खगड़िया रेलवे यार्ड में मंगलवार की दोपहर डाउन रेल लाइन ब्लॉक रहा। डाउन लाइन ब्लॉक लेकर मशीन से गिट्टी पैकिंग का काम किया गया।हालांकि इस बीच रेल अधिकारियों ने ट्रेनों के प्रभावित नहीं होने की बात...

offline
खगड़िया: ब्लॉक लेकर रेल ट्रैक किया दुरुस्त
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , खगडि़या
Wed, 18 Mar 2020 12:32 AM

खगड़िया रेलवे यार्ड में मंगलवार की दोपहर डाउन रेल लाइन ब्लॉक रहा। डाउन लाइन ब्लॉक लेकर मशीन से गिट्टी पैकिंग का काम किया गया।हालांकि इस बीच रेल अधिकारियों ने ट्रेनों के प्रभावित नहीं होने की बात कही। उल्लेखनीय है कि सोमवार को मानसी रेलवे यार्ड में डाउन लाइन पर काम किया गया। जिस कारण ब्लॉक रहा था। रेलकर्मियों द्वारा पुरानी पटरी को हटाकर नई पटरी लगाया गया। इधर बता दें कि गत दो माह से खगड़िया-मानसी रेलखंड पर लगातार डाउन लाइन पर मशीन से गिट्टी पैकिंग का काम किया जा रहा है। बीच-बीच में अप लाइन पर भी काम किया गया। जिसके कारण इस रेलखंड पर लगातार काम को लेकर ब्लॉक लिया जा रहा है।

तीन घंटे से अधिक लेट चली सीमांचल सुपरफास्ट ट्रेन : आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी जाने वाली 12488 डाउन सीमांचल सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार को अपनी निर्धारित समय से तीन घंटे से अधिक विलंब से चली। वही अमृतसर से कटिहार जाने वाली 15708 डाउन अम्रपाली एक्सप्रेस, आनंद विहार टर्मिनल से कामाख्या जाने वाली 12506 डाउन नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र- सहरसा जनहित एक्सप्रेस व कटिहार से सोनपुर जाने वाली 63305 अप मेमू ट्रेन एक-एक घंटा लेट चली। इसके अलावा समस्तीपुर- सहरसा तथा समस्तीपुर-कटिहार मेमू सहित कई अन्य ट्रेनें भी अपनी निर्धारित समय से विलंब से चली। जिससे यात्री खासा हलकान रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Amritsar Sonpur Samastipur Pataliputra
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें