ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियानई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी साप्ताहिक ट्रेन 10 घंटे लेट

नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी साप्ताहिक ट्रेन 10 घंटे लेट

लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी पिछले तीन माह से नहीं रुक रही है। जिसके कारण यात्रियों की परेशानी खासी बढ़ी हुई है। नई दिल्ली से न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली 12524 डाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस गुरुवार को दस...

नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी साप्ताहिक ट्रेन 10 घंटे लेट
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याFri, 29 Mar 2019 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

लंबी दूरी की ट्रेनों की लेटलतीफी पिछले तीन माह से नहीं रुक रही है। जिसके कारण यात्रियों की परेशानी खासी बढ़ी हुई है। नई दिल्ली से न्यूजलपाईगुड़ी जाने वाली 12524 डाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस गुरुवार को दस घंटे से अधिक लेट चली।

वही अमृतसर से सहरसा जाने वाली 14604 डाउन जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे चालीस मिनट, नई दिल्ली से सहरसा जाने वाली 12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस दो घंटे, सहरसा-सियालदह 13164 अप हाटेबाजारे एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, कटिहार से टाटानगर जाने वाली 28182 अप एक घंटा व कामख्या-आनंदविहार टर्मिनल 15621 अप एक्सप्रेस पौने घंटा लेट चल रही थी।

पैसेंजर ट्रेनें भी चली विलंब: एक्सप्रेस ट्रेन के अलावा गुरुवार को कई पैसेंजर ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से विलंब से चली। सहरसा से समस्तीपुर जाने वाली 55559 अप एक घंटा, हाजीपुर से कटिहार जाने वाली 55540 डाउन व 55565 अप सहरसा-समस्तीपुर सवारी ट्रेन आधा-आधा घंटा लेट चली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें