पसराहा में हो एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव

पसराहा रेलवे स्टेशन के प्रति रेल विभाग के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पिछले 50 साल में क्षेत्र की जनसंख्या चार गुनी बढ़ी है। पर, आज भी कटिहार-बरौनी रेलखंड के पसराहा रेलवे स्टेशन पर कई...

offline
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , खगडि़या
Sat, 29 Feb 2020 1:20 AM

पसराहा रेलवे स्टेशन के प्रति रेल विभाग के द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। पिछले 50 साल में क्षेत्र की जनसंख्या चार गुनी बढ़ी है। पर, आज भी कटिहार-बरौनी रेलखंड के पसराहा रेलवे स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है। यह बातें शुक्रवार को पसराहा रेलवे स्टेशन में न्यूजपाईगुड़ी-राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस, कटिहार-अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस, कटिहार -टाटानगर लिंक एक्सप्रेस और सहरसा-सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव के लिए आयोजित धरना को संबोधित करते हुए पसराहा रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सच्चिदानंद सिंह, समाजसेवी जयप्रकाश सिंह व पंचायत समिति सदस्य रणधीर कुमार ने कही।

उन्होंने कहा कि पसराहा में टिकट की बिक्री के अनुसार काउंटर की व्यवस्था नहीं है। खासकर महिलाओं को टिकट कटाने में खासी परेशानी होती है। प्रतिदिन लाखों रुपए का राजस्व देने वाले पसराहा स्टेशन में शुद्घ पेयजल, स्वच्छ शौचालय व प्लेटफार्म की ऊंचीकरण की सुविधाओं की जरूरत है।

वही पूर्वोत्तर रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केन्द्रीय संयोजक सुभाषचंद्र जोशी ने कहा कि रेलवे की उपेक्षा के कारण पसराहा रेलवे स्टेशन ये यात्रा करने वाले आसपास के दर्जनों गांवों के यात्रियों को लम्बी दूरी की यात्रा में खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कटिहार से बरौनी, समस्तीपुर व सोनपुर के लिए हर घंटे ईएमयू ट्रेन चलाने की मांग की । इसको लेकर एक शिष्टमंडल शीघ्र रेलमंत्री से मिलकर पसराहा रेलवे स्टेशन की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

देवठा पंचायत मुखिया क्षत्री शर्मा व कोयला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुबोध सिंह ने कहा कि पसराहा रेलवे स्टेशन की समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार आन्दोलन की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पसराहा में रैक प्वाइंट नहीं रहने से किसानों को अपनी मक्का की फसल व्यापारियों के हाथों औने -पौने दाम पर बेचने के लिए विवश हैं। स्थानीय सुशील कुमार सिंह ने कहा कि हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,कोशिश है कि हर हाल में पसराहा रेलवे स्टेशन की सूरत बदलनी चाहिए।

उन्होंने कहा मांगों को लेकर जल्द रेलमंत्री से मिलेंगे। धरना की अध्यक्षता सेवानिवृत्त सहायक अभियंता सुरेशचंद्र तिवारी ने की। मौके पर सच्चिदानंद यादव, कुमोद सिंह, हरिनारायण सिंह, योगेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, बंटी यादव, नरेश प्रसाद सिंह, ब्रह्देव मंडल,महेंद्र सिंह गौरीकांत सिंह आदि मौजूद थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

Sonpur Jaiprakash Singh Samastipur Sushil Kumar Singh
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें