ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार खगड़ियाआज से रूट बदलकर चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

आज से रूट बदलकर चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली 12524 डाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन10 से 14 अप्रैल तक रूट बदलकर चलेगी। वही 10 व 14 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। वही आनंद विहार टर्मिनल...

आज से रूट बदलकर चलेगी साप्ताहिक ट्रेन
हिन्दुस्तान टीम,खगडि़याWed, 10 Apr 2019 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली 12524 डाउन साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन10 से 14 अप्रैल तक रूट बदलकर चलेगी। वही 10 व 14 अप्रैल तक मुजफ्फरपुर-गोरखपुर रेलवे स्टेशन होकर चलेगी। वही आनंद विहार टर्मिनल से गुवाहाटी जाने वाली डाउन नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस रूट बदलकर 11 से 14 अप्रैल तक न्यू कोच विहार होकर चलेगी। रेल लाइन में काम को लेकर 15 अप्रैल को मात्र एक दिन वाया न्यूजलपाईगुड़ी-सिल्लीगुड़ी होकर परिचालन होगा।

इसके अलावा सहरसा से दिल्ली के बीच चलने वाली डाउन वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन 8 से 16 अप्रैल तक वाया हाजीपुर-शाहपुपटोरी व बछवाड़ा रेलवे जंक्शन होकर चलेगी। इस ट्रेन का वास्तविक रूट वाया छपरा-हाजीपुर व मुजफ्फरपुर है। सोनपुर डिवीजन के सोनपुर रेल डिवीजन में कुढ़नी-गोरौल व भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर ननइंटरलॉकिंग कार्य को लेकर यह निर्णय रेलवे ने लिया है। 17 अप्रैल से नियमित परिचालन की संभावना है। राज्यरानी का बरौनी तक ही हुआ परिचालन: सहरसा से पटना जाने वाली 12567 अप राज्यरानी सुपरफास्अ मंगलवार को बरौनी तक ही चली। रेलवे द्वारा बताया गया कि वाशिंग पिट में काम को लेकर मंगलवार को यह ट्रेन पांच घंटे लेट चली।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें