अंडर 17 क्रिकेट: विजेता बनी किशनगंज की टीम

जिला मुख्यालय स्थित खगड़ा के शहीद अशफाकउल्ला खां स्टेडियम में 20 सितंबर से 22 सितंबर तक चलने वाले जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता रविवार को विजेताओ को पदक व ट्रॉफी देकर देने के साथ संपन्न हो गया। कला संस्कृति एवं खेल पदाधिकारी , बिहार पटना द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, बॉलीवॉल, खो-खो आदि खेलों का आयोजन किया गया। जिसमे विभिन्न प्रखंड वार व विभिन्न विद्यालयो के खिलाड़ी इस खेल प्रतियोगिता में शामिल हुए थे। अंडर 14/17/19 के छात्र -छात्रा के खिलाड़ी शामिल हुए । जिला स्तरीय खेल में चयनित विजेता खिलाड़ी अब राज्य स्तरीय खेल खेलेने के लिये आयोजित गेम्स के अनुसार खेलने के लिये बाहर जाएंगे । रविवार को तीसरे दिन का खेल क्रिकेट एवं खो -खो खेल खेला गया । क्रिकेट में अंडर 17 किशनगंज की टीम विजेता रही । वहीं पोठिया और ठाकुरगंज के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया । खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह पर शिक्षा विभाग से कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी के द्वारा विजेता टीम को पदक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से खेल भावना का विकास होने के साथ ही छात्र-छात्राओं में छिपी प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म है। यहां आप अपना अच्छा खेल खेलकर अपनी काबलियत व अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकते है । प्रथम द्वितीय व तृतीय विजेताओं को गोल्डेन, सिल्वर व कांस्य पदक एवं ट्रॉफी देकर सभी को मंच से सम्मानित किया गया। मंच संचालन सौरभ कुमार ने किया । इस आयोजन में मुख्य रूप से प्रकाश कुमार, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साहा, अतहर हुसैन, गुड़िया कुमारी, मधुश्री, शकीला बानो, शिव कुमार, अब्दुस समद, बंधन कुमार, इकबाल, सलाउद्दीन आदि उपस्थित थे।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें