ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायदरवाजे पर लटककर और शौचालय में कर रहे यात्रा

दरवाजे पर लटककर और शौचालय में कर रहे यात्रा

आनंद विहार से आने वाली 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों को दरवाजे पर लटककर एवं शौचालय में बैठकर सफर करना पड़ रहा है। आनंद विहार से भागलपुर तक आने वाली इस टे्रन में पर्व, त्योहार...

दरवाजे पर लटककर और शौचालय में कर रहे यात्रा
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 12 Feb 2019 12:17 AM
ऐप पर पढ़ें

आनंद विहार से आने वाली 12368 डाउन विक्रमशिला सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रियों को दरवाजे पर लटककर एवं शौचालय में बैठकर सफर करना पड़ रहा है। आनंद विहार से भागलपुर तक आने वाली इस टे्रन में पर्व, त्योहार की तो बात छोड़िए आम दिनों भी दिल्ली से आने वाले मजदूरों की काफी भीड़ रहती है। यात्रियों को इस ट्रेन में मजबूरन दरवाजे एवं ट्वायलेट में बैठकर सफर करना पड़ता है। विक्रमशिला एक्सप्रेस सोमवार को अपने निर्धारित समय से लगभग एक घंटा लेट सुबह लगभग 10 बजे लखीसराय स्टेशन पहुंची। ट्रेन के जनरल बोगी से स्लीपर बोगी में ठसमठस भीड़ थी। कई यात्री दरवाजे पर लटके थे। वहीं टे्रन रूकते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्रियों की भीड़ जनरल बोगी की तरफ बढ़ने लगी और अफरातफरी की स्थिति पैदा हो गई। पहले से सवार यात्रियों को धकेलते हुए ट्रेन में स्थानीय यात्रियों की भीड़ भी दाखिल हो गई। इतने के बावजूद ऐसे में कुछ यात्रियों ने शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़ पहले से ही अंदर घुसे थे। यात्रियों का कहना था कि दिल्ली से आने वाली सभी टे्रनों में इसी तरह की भीड़ रहती है। आरक्षण टिकट होने बाद भी स्लीपर बोगी में बैठने तक को जगह नहीं मिली। शौचालय में हीबिहार तो पहुंच गए। दिल्ली से आने वाली लगभग सभी ट्रेनों में इसी तरह की भीड़ देखी जाती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें