ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायट्रेन ठहराव बंद होने की अधिसूचना से आक्रोश

ट्रेन ठहराव बंद होने की अधिसूचना से आक्रोश

पिछले 35 वर्षों से रेल यातायात में सहायक रहे विक्रमशिला एक्सप्रेस के ठहराव बड़हिया स्टेशन से समाप्त किए जाने की जानकारी पाकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में रोष का माहौल है। बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा...

ट्रेन ठहराव बंद होने की अधिसूचना से आक्रोश
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायSun, 06 Sep 2020 11:44 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले 35 वर्षों से रेल यातायात में सहायक रहे विक्रमशिला एक्सप्रेस के ठहराव बड़हिया स्टेशन से समाप्त किए जाने की जानकारी पाकर प्रखंड क्षेत्र के लोगों में रोष का माहौल है। बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा बड़हिया के पूर्व अध्यक्ष एसपी सिंह ने कहा कि वर्ष 1986 में दैनिक रेल यात्री संघ के संयोजक रहे कृष्णमोहन सिंह के प्रयास से तत्कालीन रेल राज्यमंत्री माधव राव सिंधिया एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमैन आरके जैन से सीधे संपर्क तथा केंद्रीय मंत्री कृष्णा साही के सहयोग से बड़हिया स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस का ठहराव करवाया गया था। यह उस वक्त बहुत बड़ी उपलब्धि रही थी, क्योंकि तब उक्त रेल के ठहराव स्टेशनों में भागलपुर और पटना के बीच मात्र जमालपुर, किऊल और मोकामा ही शामिल था। राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक में इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की दमदार मौजदूगी के बीच ठहराव खत्म होने की वायरल अधिसूचना से क्षेत्रवासी हतप्रभ के साथ काफी खिन्न भी हैं। विदित हो कि रेल मंत्रालय द्वारा 12 सितंबर से बहाल किए जाने वाले रेल सेवा में शामिल भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस के ठहराव सूची में बड़हिया स्टेशन को अंकित नहीं किया गया है। आंदोलन का मन बना रहे ग्रामीणों एवं सामाजिक संगठनों की मानें तो ठहराव के साथ किया जा रहा छेड़छाड़ सुनियोजित राजनीति का हिस्सा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें