ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार लखीसरायपटना-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव

पटना-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव

किऊल-पटना रेलखंड के मनकट्ठा स्टेशन पर सोमवार को पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। इस दौरान ट्रेन पर सवार दो यात्री घायल हो गये। गंभीर हालत में एक यात्री को इलाज के लिए...

पटना-धनबाद इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव
हिन्दुस्तान टीम,लखीसरायTue, 12 Feb 2019 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

किऊल-पटना रेलखंड के मनकट्ठा स्टेशन पर सोमवार को पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। इस दौरान ट्रेन पर सवार दो यात्री घायल हो गये। गंभीर हालत में एक यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लखीसराय स्टेशन पहुंचने के बाद युवक जीआरपी थाना पहुंचा, जहां घटना की जानकारी देने के दौरान ही वह बेहोश हो गया। वहां मौजूद लोगों व साथ एक अन्य मामूली रूप से घायल युवक ने उसे इलाज के लिए ऑटो से सदर अस्पताल पहंुचाया। घायल की पहचान झारखंड गिरीडीह के बोहरिया निवासी राम बालक सिंह के पुत्र प्रदीप कुमार व जमुआ गौरा निवासी नुकुल राय के पुत्र मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है। चिकित्सक ने बताया कि प्रदीप के सिर में गंभीर चोटें आयी है। वहीं मिथिलेश मामूली रूप से घायल है। घायल मिथिलेश ने बताया कि हथीदह स्टेशन से जसीडीह और आसनसोल का टिकट लेकर दोनों धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर सवार हुए। ज्वास हॉल्ट से ट्रेन के पुल पार करते ही मनकट्ठा स्टेशन के पास मौजूद करीब एक दर्जन असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव किया। पथराव देख यात्री खुद को सुरक्षित करने लगे। यात्री अपने-अपने खिड़की व दरवाजा लगाने का प्रयास करने लगे। इसी बीच एक पत्थर प्रदीप के सर में लग गया। दूसरा पत्थर उसके पैर में लगा। वे जब लखीसराय स्टेशन पहुंचे तो जीआरपी से खुद के इलाज की गुहार लगायी, लेकिन जीआरपी ने किसी तरह की मदद नहीं की। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों किसी तरह अस्पताल पहुंचे। इस संबंध में किऊल रेल थानाध्यक्ष ने कहा कि मनचलों द्वारा पत्थर फेंकने से एक युवक घायल हुआ है। मामले की जानकारी लेकर, दोषियों को पकड़ने की कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें