ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरअप विक्रमशिला एक्सप्रेस इंजन में शॉर्ट सर्किट

अप विक्रमशिला एक्सप्रेस इंजन में शॉर्ट सर्किट

भागलपुर से आनंदविहार जाने वाली ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन में शुक्रवार को अचानक शॉट सर्किट की घटना...

अप विक्रमशिला एक्सप्रेस इंजन में शॉर्ट सर्किट
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 18 Jan 2020 01:06 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर से आनंदविहार जाने वाली ट्रेन नंबर 12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन में शुक्रवार को अचानक शॉट सर्किट की घटना हुई।

शॉट सर्किट से इंजन धुआं-धुआं हो गया। इससे यात्रियों व ट्रेन संचालकों में अफरातफरी मच गयी। हालांकि चालक ने तुरंत ट्रेन को रोकर कंट्रोल को सूचना दी और 25 मिनट तक गनगनिया में ट्रेन को रोके रखी। यह घटना उस समय हुई, जब विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर स्टेशन से 11.15 की जगह 11.19 में खुलकर गनगनिया स्टेशन पहुंचने वाली थी।

अचानक इलेक्ट्रिक इंजन में धुआं और स्पार्क की घटना हुई और चालक ने ट्रेन को रोक दिया। हालांकि इलेक्ट्रिक इंजन के इंजीनियर भागलपुर से गनगनिया पहुंचे और इंजन के विद्युत वायर को सुलझाया। इस कारण ट्रेन गनगनिया स्टेशन पर दिन के 11.50 से 12.15 तक रुकी रही। वहीं जमालपुर 12.25 की जगह 12.42 में आयी और 12.52 में रवाना हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें