लाभुकों को मिली किश्त की राशि

वित्तीय वर्ष 2019- 20 एवं 20-21 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में चयनित लाभुकों के बीच अब राशि प्रदान करने की प्रक्रिया प्रखंड प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गई है। विभाग द्वारा योजना के तहत...

offline
लाभुकों को मिली किश्त की राशि
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , मुंगेर
Mon, 28 Sep 2020 3:54 AM

वित्तीय वर्ष 2019- 20 एवं 20-21 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में चयनित लाभुकों के बीच अब राशि प्रदान करने की प्रक्रिया प्रखंड प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गई है। विभाग द्वारा योजना के तहत दोनों ही वित्तीय वर्ष में मिलाकर कुल 913 योग्य लाभुकों का चयन किया गया था। जिसमें से आवश्यक कागजातों की जांच के बाद 894 लाभुकों के बीच प्रथम किश्त की राशि 45,000 रुपए खाते पर हस्तांतरित कर दी गई है। विभाग द्वारा आवास पूर्ण करने को लेकर कुल 1 लाख 30 हजार रुपए प्रदान की जाती है। विभाग द्वारा कच्चे मकानों में रहनेवाले लोगों के बीच पक्का मकान उपलब्ध कराने को लेकर वर्ष 2016 से प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गई है।

योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के दस पंचायतों में 594 लाभुकों को अब तक आच्छादित किया जा चुका है। विभाग का मानना है कि सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2025 तक हर कच्चे मकान में रहनेवालों को पक्का मकान हो। इसको लेकर प्रशासन पूरी तत्परता के साथ अपना काम कर रही है। अब जरूरी यह है कि योजना के तहत चयनित लाभुक भी अपने आवास का निर्माण निश्चित समय सीमा के अंदर पूरा करें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Prime Minister Housing Scheme Block Administration BLOCK Rural
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें