ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर शक्तिगढ़-वर्द्धमान रेलखंड के बीच ब्लॉक

शक्तिगढ़-वर्द्धमान रेलखंड के बीच ब्लॉक

जमालपुर | निज प्रतिनिधि पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने मालदा मंडल के शक्तिगढ़...



शक्तिगढ़-वर्द्धमान रेलखंड के बीच ब्लॉक
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 17 Jan 2021 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर | निज प्रतिनिधि

पूर्व रेलवे मालदा प्रशासन ने मालदा मंडल के शक्तिगढ़ और बर्द्धमान के बीच पावर-ट्रैफिक ब्लॉक लगाने का आदेश बीती रात से दे दी गई है। प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि में पावर ब्लॉक के साथ साथ ट्रैफिक ब्लॉक आगामी 26 फरवरी तक लिया जाएगा। इस बीच मालदा मंडल की कई ट्रेनें कैंसिल और री-शिड्यूल की गई है।

इस पावर व ट्रैफिक ब्लॉक के कारण भागलपुर, जमालपुर और किऊल की ओर जाने वाली ट्रेनें का भी परिचालन प्रभावित होगी। फिलहाल मालदा मंडल से जमालपुर पहुंचने वाली ट्रेनों में हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस और मालदा जमालपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही है। इस बावत डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार और रविवार को मध्य रात्रि 2 बजे से साढ़े 3 बजे तक ही ब्लॉक लिया जाएगा। वहीं ट्रेन नंबर 05048 शनिवार को और ट्रेन नंबर 05050 रविवार को तथा ट्रेन नंबर 01447 शनिवार और रविवार को 90 मिनट कंट्रोल कर चलायी जाएगी। जबकि ट्रेन नंबर 02386 शनिवार और रविवार को 20 मिनट कंट्रोल होंगी। उन्होंने बताया कि हावड़ा वद्धर्मान मेमू पैसेंजर ट्रेनें आगामी 26 फरवरी तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार कैंसिल रहेंगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 36811, ट्रेन नंबर 36812, ट्रेन नंबर 36856, ट्रेन नंबर 37811, ट्रेन नंबर 37812 का भी परिचालन शनिवार को रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रेन नंबर 03154 और ट्रेन नंबर 05422 को भी प्रत्येक शुक्रवार, शनिवार को दो घंटों के लिए री-शिड्यूल किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें