ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरठंड का कहर ट्रेनों पर जारी, चार ट्रेनें री-शिड्यूल, तीन रद्द

ठंड का कहर ट्रेनों पर जारी, चार ट्रेनें री-शिड्यूल, तीन रद्द

जाड़े की कड़कड़ाती ठंड का कहर अब भी ट्रेनों व यात्रियों पर जारी है। दिल्ली और कोलकाता रूट में आने जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों पर इसका सीधा बुरा असर अब भी बरकरार...

ठंड का कहर ट्रेनों पर जारी, चार ट्रेनें री-शिड्यूल, तीन रद्द
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरFri, 19 Jan 2018 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

जाड़े की कड़कड़ाती ठंड का कहर अब भी ट्रेनों व यात्रियों पर जारी है। दिल्ली और कोलकाता रूट में आने जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों पर इसका सीधा बुरा असर अब भी बरकरार है। इससे रेल प्रशासन उबर तो नहीं पा रहा है, लेकिन विलंब से चल रही ट्रेनों को देखते हुए तीन ट्रेनों को कैंसिल करने तथा चार ट्रेनों का री-शिड्यूल करने का फरमान जारी कर दिया है।

री-शिड्यूल हुई ट्रेनों में भागलपुर सूरत एक्सप्रेस ट्रेन भागलपुर से सुबह 9.25 की जगह दिन के 12 बजे खुली। भागलपुर अजमेरशरीफ एक्सप्रेस सुबह 5.35 की जगह 10.40 में भागलपुर से तथा बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी सुबह 7.35 की जगह 2.30 बजे दोपहर बांका से खुली है। इधर कैंसिल ट्रेनों की सूची में अप/डाउन की गरीबरथ और न्यू फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है।

ये ट्रेनें चल रही है घंटों विलंब:दिल्ली भागलपुर की ओर आ रही डाउन में विक्रमशिला एक्सप्रेस और ब्रह्मपुत्र मेल 16 घंटे विलंब से चल रही है। इसके अलावा डाउन में ही नयी दिल्ली भागलपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस 16 घंटे, मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा इंटरसिटी 7 घंटे, राजेंद्रनगर बांका इंटरसिटी 8 घंटे व दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी 1 घंटा विलंब से जमालपुर आयी है। जबकि गरीबरथ कैंसिल है।

वहीं अप में ब्रह्मपुत्र मेल 4 घंटे, सूरत भागलपुर इंटरसिटी 3 घंटे, भागलपुर अजमेरशरीफ एक्सप्रेस 5 घंटे, हावड़ा गया एक्सप्रेस 1 घंटा, हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस 2 घंटे, बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी 8 घंटे, मालदा जमालपुर इंटरसिटी 2 घंटे, सियालदह वाराणसी और फरक्का एक्सप्रेस एक एक घंटा विलंब से चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें