वाहनों के दबाव से पुल की सड़क जर्जर

तीन दशक पूर्व नगर के मनी नदी पर बना पुल अब जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने लगा है। एनएच 333 पर स्थित इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मालवाहक वाहन और हजारों की संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहनों...

offline

वाहनों के दबाव से पुल की सड़क जर्जर
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , मुंगेर
Mon, 28 Sep 2020 3:55 AM

तीन दशक पूर्व नगर के मनी नदी पर बना पुल अब जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने लगा है। एनएच 333 पर स्थित इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मालवाहक वाहन और हजारों की संख्या में दोपहिया और चारपहिया वाहनों का परिचालन होता है।

लेकिन अब धीरे-धीरे पुल की स्थिति काफी जर्जर होने लगी है। जगह-जगह से पुल की ऊपरी परत उखड़ने लगे हैं। ऊपरी परत उखड़ने से पुल में कई जगह गढ्ढे उभर आए हैं। बारिश के दिनों में पूरा पुल नदी की शक्ल में नजर आता है। एनएच 333 पर स्थित इस पुल पर वाहनों के दबाब बढ़ने से इसके अस्तित्व पर आफत मंडरा रहा है। यही नहीं पुल पर जमा पानी की निकास नहीं होने से इसकी उपरी परत पूरी तरह उखड़ रहे हैं। कई जगह बड़े-बड़े गढ्ढों से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी आ रही है।

इससे हादसा भी हो सकता है। लेकिन विभाग सुध नहीं ले रहा। जबकि यह बहुपयोगी पुल मुंगेर जिला मुख्यालय से जमुई सहित झारखंड को भी जोड़ता है। हालांकि इसके समानांतर एक नया पुल का निर्माण जरूर किया गया है लेकिन इस पुल पर वाहनों का परिचालन न के बराबर होता है।

नये पुल पर लगभग पचास से अधिक दुकानें सजती है। इधर शिक्षाविद प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी शशि सौरभ, राकेश चन्द्र सिन्हा, युवा नेता ईशु यादव, करनी सेना के नगर अध्यक्ष परिमल कुमार सिंह आदि ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त हो रहे पुल के मरम्मत कराने की मांग की है। आये दिन पुल पर सड़क हादसा हो रही है। सड़क जर्जर होने के कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Rakesh-chandra-sinha Shashi-saurabh Ishu-yadav Parimal-kumar-singh
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें