ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरगांधीधाम भागलपुर होली स्पेशल ट्रेन छह से चलेगी

गांधीधाम भागलपुर होली स्पेशल ट्रेन छह से चलेगी

रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने होली पर्व को लेकर मालदा मंडल में मात्र एक जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि प्रत्येक साल होली में कम से कम पांच जोड़ी ट्रेन दी जाती थी। चूंकि घने कोहरे और किऊल...

गांधीधाम भागलपुर होली स्पेशल ट्रेन छह से चलेगी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSat, 22 Feb 2020 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली ने होली पर्व को लेकर मालदा मंडल में मात्र एक जोड़ी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। हालांकि प्रत्येक साल होली में कम से कम पांच जोड़ी ट्रेन दी जाती थी। चूंकि घने कोहरे और किऊल स्टेशन पर चल रहे आरआरआई निर्माण कार्य को लेकर मालदा मंडल की करीब 14 जोड़ी ट्रेनें का परिचालन रद्द कर दिया है। इसलिए ट्रेनों की भारी कील्लत बनी हुई है। प्रशासन ने ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम भागलपुर होली स्पेशल ट्रेन को आगामी 6 मार्च को एक ट्रिप परिचालन का आदेश दिया है। वहीं ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर गांधीधाम होली स्पेशल ट्रेन को आगामी 9 मार्च को परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें भागलपुर भाया मुंगेर स्टेशन होकर गुजरेंगी। जबकि जमालपुर से गुजरने वाली होली स्पेशल ट्रेन एक भी नहीं मिली है। इससे यात्रियों में मायूसी छायी है।

ये 10 ट्रेनें अब मार्च अप्रैल तक कैंसिल

ट्रेन नंबर 14004 न्यू दिल्ली मालदा प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 19 फरवरी से 27 फरवरी तक कैंसिल थी, अब 1 मार्च से 29 मार्च तक कैंसिल रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 14004 मालदा न्यू दिल्ली प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को 21 फरवरी से 29 फरवरी थी, अब 3 फरवरी से 31 मार्च तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 13119 सियालदा आनंदविहार प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 19 फरवरी से 27 फरवरी थी, अब 1 मार्च से 29 मार्च तक, ट्रेन नंबर 13120 आनंदविहार सियालदा प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को 21 दिसंबर (2019) से 29 फरवरी थी, अब 3 मार्च से 31 मार्च तक, ट्रेन नंबर 13483 मालदा दिल्ली फरक्का प्रत्येक रविवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को 15 जनवरी से 18 फरवरी तक थी, अब 1 मार्च से 31 मार्च तक, ट्रेन नंबर 13413 मालदा दिल्ली प्रत्येक सोमवार, गुरुवार, शनिवार को 16 जनवरी से 29 फरवरी तक थी, अब 2 मार्च से 30 मार्च तक, ट्रेन नंबर 13484 दिल्ली मालदा प्रत्येक रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को 17 जनवरी से 1 मार्च तक थी, अब 3 मार्च से 2 अप्रैल तक कैंसिल, ट्रेन नंबर 13414 दिल्ली मालदा प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शनिवार को 18 जनवरी से 2 मार्च तक थी, अब 4 मार्च से 1 अप्रैल तक, ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर आनंदविहार गरीबरथ प्रत्येक गुरुवार को 19 फरवरी से 27 फरवरी तक कैंसिल थी, अब 5 मार्च से 26 मार्च तक तथा ट्रेन नंबर 22406 आनंदविहार भागलपुर गरीबरथ प्रत्येक बुधवार को 18 दिसंबर (2019) से 26 फरवरी तक थी, अब 4 मार्च से 25 मार्च तक कैंसिल रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें