ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेरगया हावड़ा एक्सप्रेस कल से चलेगी

गया हावड़ा एक्सप्रेस कल से चलेगी

किऊल स्टेशन पर चल रहे प्री एनआई और एनआई वर्क को लेकर कैंसिल की गई गया हावड़ा एक्सप्रेस अब जमालपुर से हावड़ा चलेगी। मालदा प्रशासन ने इसका नोटिफिकेशन निकाल कर संबंधित स्टेशन अधीक्षकों को सूचना दे दी...

गया हावड़ा एक्सप्रेस कल से चलेगी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरTue, 03 Mar 2020 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

किऊल स्टेशन पर चल रहे प्री एनआई और एनआई वर्क को लेकर कैंसिल की गई गया हावड़ा एक्सप्रेस अब जमालपुर से हावड़ा चलेगी। मालदा प्रशासन ने इसका नोटिफिकेशन निकाल कर संबंधित स्टेशन अधीक्षकों को सूचना दे दी है। ट्रेन नं. 13023 हावड़ा गया एक्सप्रेस 4 मार्च से 1 अप्रैल तक जमालपुर और हावड़ा के बीच चलाने का आदेश दिया है। वहीं ट्रेन न 13024 गया हावड़ा एक्सप्रेस 5 मार्च से 2 अप्रैल तक हावड़ा जमालपुर के बीच परिचालन किया जाएगा। यह जानकारी जमालपुर स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि रेलवे के चीफ पैसेंजर ट्रांसपोर्ट मैनेजर केएन चंद्रा के आदेश पर कैंसिल गया हावड़ा एक्सप्रेस को शार्ट टर्मिनेटेड जमालपुर स्टेशन तक किया गया है। चूंकि एनआई वर्क के बीच होली पर्व भी है और मालदा की 3 दर्जन महत्पूर्ण ट्रेनें कैंसिलेशन और डायवर्ट की सूची में है। वहीं दूसरी ओर किउल प्री एनआई को लेकर नित्यदिन यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। सोमवार को मालदा प्रशासन ने मालदा मंडल की 8 ट्रेनें कैंसिल कर दी, वहीं 3 ट्रेनें री शिड्यूल की गई। इससे यात्रियों को किउल और भागलपुर जाने के लिए ट्रेन का इंतजार घंटों करना पड़ा।

ये ट्रेनें नहीं चलीं: ट्रेन न 53616 गया जमालपुर सवारी गाड़ी, ट्रेन न 53615 जमालपुर गया, ट्रेन न 13484 फरक्का एक्सप्रेस, ट्रेन न 15620 कामाख्या गया एक्सप्रेस, ट्रेन न 53403 रामपुरहाट गया, ट्रेन न 53404 गया रामपुरहाट, ट्रेन न 13023 हावड़ा गया और ट्रेन 13024 गया हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेनें नहीं चली है।

ये हुई री शिड्यूल: ट्रेन न 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर से सुबह 11.15 की जगह दोपहर 1.50 में खुली, इसी तरह ट्रेन न 13241 बांका राजेंद्रनगर इंटरसिटी बांका से सुबह 7.35 की जगह 11 बजे और ट्रेन न 73423 जमालपुर किउल पैसेंजर जमालपुर से दोपहर 12 की जगह दोपहर 2 बजे रवाना की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें