जमालपुर : प्याइंटर मोटर मरम्मत में खलल, रुकी ट्रेन

पूर्व रेलवे मालदा मंडल का पहला सेंट्रल रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) सिस्टम पर बीते छह दिनों से ट्रेनें दौड़ लगा रही हैं लेकिन बुधवार की अहले सुबह सीआरआरआई सिस्टम की एक प्याइंटर मोटर फेल होने से जहां...

offline
जमालपुर : प्याइंटर मोटर मरम्मत में खलल, रुकी ट्रेन
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , मुंगेर
Thu, 4 Oct 2018 1:23 AM

पूर्व रेलवे मालदा मंडल का पहला सेंट्रल रूट रिले इंटरलॉकिंग (सीआरआरआई) सिस्टम पर बीते छह दिनों से ट्रेनें दौड़ लगा रही हैं लेकिन बुधवार की अहले सुबह सीआरआरआई सिस्टम की एक प्याइंटर मोटर फेल होने से जहां मेन लाइन जाम हो गया, वहीं शंटिंग के दौरान जमालपुर तिलरथ पैसेंजर ट्रेन दो घंटे तक फंसी रही।

घटना सुबह करीब 4 बजे उस समय हुई, जब सुबह पांच बजे जमालपुर तिलरथ पैसेंजर को प्लेटफार्म संख्या चार से खुलनी थी। इससे पूर्व पैसेंजर ट्रेन लाइन नंबर 3 पर शंटिंग किया जा रहा था, ताकि इंजन में तेल लिया जा सके। अचानक प्याइंटर मोटर नंबर 35( ए) फेल हो गया। तथा पैसेंजर ट्रेन जस की तस मेन लाइन में ही फंस गयी।

सूचना मिलते ही स्टेशन अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे, तथा सुबह 6.45 में फिटनेस के बाद परिचालन प्रारंभ किया। इससे पूर्व सुबह चार बजे से ही इंजीनियर्स की टीम फेल प्याइंटर मोटर की मरम्मत में जुटी थी। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कार्य में बाधा डाला गया। एसएस सुधीर कुमार सिंह द्वारा समझाने-बुझाने पर लोगों ने नोकझोंक की। उन्होंने आरपीएफ को बुलाकर लोगों को खदेड़ा। वहीं सीआरआरआई का प्याइंटर मोटर फेल रहने से जमालपुर तिलरथ पैसेंजर ट्रेन को सुबह 5 बजे की जगह करीब दो घंटे बाद 7 बजे तिलरथ के लिए रवाना की गई है। इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुजित कुमार ने बताया कि एसएस सुधीर कुमार सिंह के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

प्याइंटर मोटर फेल होने पर इन ट्रेनों पर भी पड़ा बुरा असर : बुधवार की अहले सुबह सीआरआरआई की प्याइंटर मोटर नंबर 35 (ए) फेल होने पर जहां मेन लाइन में पैसेंजर ट्रेन फंसी रही, वहीं सुबह 4 से 6.45 बजे के बीच डाउन में मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस 5.40 में खुली। जबकि अप में हावड़ा गया एक्सप्रेस को 6.45 में फिटनेस के बाद रवाना किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Munger Jamalpur Station Pointer-motor
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें