ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर जमालपुर सहरसा मेमू ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी

जमालपुर सहरसा मेमू ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी

जमालपुर |निज प्रतिनिधि रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के आदेश पर एक बार फिर से


जमालपुर सहरसा मेमू  ट्रेन 31 मार्च तक चलेगी
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरSun, 10 Jan 2021 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

जमालपुर |निज प्रतिनिधि

रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली के आदेश पर एक बार फिर से पूर्व मध्य रेलवे और ईस्टर्न रेलवे के बीच चल रही पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनों का फेरा बढ़ाने की घोषणा की है। इससे दोनों रेलवे के यात्रियों ने राहत की सांस ली है। पूर्व मध्य रेलवे ने करीब 14 पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आगामी 31 मार्च तक कराने का आदेश जारी किया है। इसमें ईस्टर्न रेलवे के मालदा मंडल की एक मात्र ट्रेन नंबर 05509/10 जमालपुर सहरसा जमालपुर पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनें भी शामिल है।

इस ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेल प्रशासन ने इसके अलावा ट्रेन नंबर 03213 झाझा पटना, 03214 पटना झाझा, 03367 कटिहार सोनपुर, 03215 रक्सौल पाटलिपुत्र, 03216 पाटलिपुत्र रक्सौल, 03357 दरभंगा पटना, 03358 पटना दरभंगा, 03359 सहरसा पटना, 03360 पटना सहरसा, 03229 पटना दीनदयाल उपाध्याय, 03230 पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटना पैसेंजर मेमू स्पेशल ट्रेनें शिामल है।

जमालपुर बेगूसराय पैसेंजर ट्रेन चलाने की फिर उठी मांग : कोरोना काल में बंद हुए जमालपुर बेगूसराय के लिए जमालपुर तिलरथ पैसेंजर ट्रेन को पुन: चालू कराने की मांग शहरवािायों ने डीआरएम यतेंद्र कुमार से की है। वलीपुर के सहदेव पासवान, चिंटू कुमार, विकास गुप्ता, विक्की कुमार, अमरेश कुमार, केशोपुर के कैलाश सिंह, ब्रह्मदेव मंडल, दौलतपुर के मनीष कुमार, पप्पू कुमार सहित अन्य ने बताया कि गांगा पार के यात्रियों को जमालपुर मुंगेर से जोड़ने के लिए रेलवे ने मुंगेर गंगा रेलब्रिज चालू किया है।

जमालपुर मुंगेर से खगड़िया और तिलरथ के लिए दो-दो पैसेंजर ट्रेनें चलायी जा रही थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बीते मार्च 2020 से ही परिचालन बंद है। उन्होंने कहा कि जमालपुर खगड़िया के लिए जमालपुर सहरसा पैसेंजर मेमूु स्पेशल ट्रेन चलने से राहत है। लेकिन बेगूसराय और तिलरथ जाने के लिए एक भी ट्रेनों की सुविधाएं नहीं दी गयी है। अगर जमालपुर बेगूसराय ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरू होता है, तो इससे मुंगेर जमालपुर की बाजार की रौनक बढ़ जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें