ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुंगेर13 से 15 फरवरी तक रद्द रहेंगी छह ट्रेनें

13 से 15 फरवरी तक रद्द रहेंगी छह ट्रेनें

ठंड बढ़ते ही ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर दिखने लगा है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली से बिहार और पश्चिम बंगाल जानेवाली करीब तीन जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें 13...

13 से 15 फरवरी तक रद्द रहेंगी छह ट्रेनें
हिन्दुस्तान टीम,मुंगेरWed, 12 Dec 2018 01:04 AM
ऐप पर पढ़ें

ठंड बढ़ते ही ट्रेनों के परिचालन पर इसका असर दिखने लगा है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली से बिहार और पश्चिम बंगाल जानेवाली करीब तीन जोड़ी ट्रेनों को अलग-अलग तिथियों को रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें 13 दिसंबर से 15 फरवरी 2019 के बीच रद्द रहेंगी।

रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने की सूचना मालदा रेल प्रशासन को भेज दी है। प्रभारी स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 14004 न्यू दिल्ली मालदा टाउन एक्सप्रेस ट्रेन को प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 13 दिसंबर से 14 फरवरी 2019 तक रद्द कर दिया है। इसी तरह 14003 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को 15 दिसंबर से 16 फरवरी तक रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 13119 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस गुरुवार व रविवार को 13 दिसंबर से 14 फरवरी तक नहीं चलेगी। 13120 आनंद विहार-सियालदह एक्सप्रेस शनिवार व मंगलवार को 15 दिसंबर से 16 फरवरी तक कैंसिल रहेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 22405 भागलपुर आनंदविहार एक्सप्रेस साप्ताहिक सिर्फ गुरुवार को 20 और 27 दिसंबर, 3, 10, 17, 24 व 31 जनवरी तथा 7 व 14 फरवरी को कैंसिल रहेंगी। ट्रेन नंबर 22406 आनंद विहार-भागलपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक सिर्फ बुधवार को 19 और 26 दिसंबर, 2, 9,16, 23 व 30 जनवरी तथा 6 और 13 फरवरी को कैंसिल रहेंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें