छापेमारी में पुलिस पर पथराव

जिला मुख्यालय स्थित सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के बगल में स्थित किला मुसहरी में शराब को लेकर पुलिस द्वारा मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को मुसहरी के बच्चों एवं...

offline
छापेमारी में पुलिस पर पथराव
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , मुंगेर
Wed, 30 Sep 2020 3:35 AM

जिला मुख्यालय स्थित सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय के बगल में स्थित किला मुसहरी में शराब को लेकर पुलिस द्वारा मंगलवार को छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस को मुसहरी के बच्चों एवं महिलाओं के जोरदार विरोध का भी सामना करना पड़ा।

इसके बावजूद पुलिस ने कड़ाई से मुसहरी की तलाशी के क्रम में 05 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं छापेमारी कर जब पुलिस वापस लौट रही थी। तो कुछ लोगों के द्वारा पुलिस पर पत्थर भी फेंका गया। लेकिन पुलिस के शक्ति के सामने विरोध करने वालों की एक नहीं चली।

जानकारी के अनुसार किला परिसर स्थित मुसहरी में बड़े पैमाने पर देशी और विदेशी शराब का कारोबार किया जाता है इसी क्रम में सोमवार को मुसहरी में छापेमारी के दौरान 42 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस विशेष तौर पर रणनीति बनाकर मंगलवार को स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस पहुंची। तो कुछ लोगों ने छापेमारी का विरोध किया। इसके बावजूद पुलिस ने कड़ाई से विरोध करने वाले के साथ पेश आते हुए मुसहरी में छापेमारी की।

जहां से शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जबकि पुलिस मुसहरी में एक बार और छापेमारी करने की योजना बना रही है। इस छापेमारी अभियान में कोतवाली थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह सहित स्पेशल टीम और कई प्रशिक्षु पुलिस पदाधिकारी के साथ जवान शामिल थे।कहते हैं डीएसपी : सदर अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी नंदजी प्रसाद ने बताया कि मुसहरी में पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान 05 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान कुछ लोगों के द्वारा विरोध किया गया। इसके बावजूद पुलिस कड़ाई से छापेमारी अभियान चलाई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

बिहार की अगली ख़बर पढ़ें
Nandji-prasad Santosh Kumar Singh Mushari Qila-mushari
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें